सीबीएसई कक्षा 12वीं का रिजल्ट घोषित
हाली 3० जुलाई (विजय)। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने शुक्रवार को 12वीं कक्षा बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया। स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट ष्ड्ढह्यद्गह्म्द्गह्यह्वद्यह्
बाक्स
12वीं के परीक्षा परिणाम में गुरु नानक फाउंडेशन पब्लिक स्कूल की किरनदीप कौर ने मारी बाजी, 98 फीसदी अंक लेकर किया स्कूल का नाम रौशन
मोहाली। ऑल इंडिया सीनियर स्कूल सर्टीफिकेट एग्जामीनेशन (एआईएसएससीई ) ने शुक्रवार को 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। ए.आई.एस.एस.सी की परीक्षाओं में इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। गुरु नानक फाउंडेशन पब्लिक स्कूल (जीएनएफपीएस) मोहाली स्कूल की प्रिंसिपल पूनम शर्मा ने जानकारी सांझा करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौरान इतने बुरे हालातों के बाद भी विद्यार्थियों द्वारा उनके स्कूल का नाम रौशन किया गया है, जोकि वास्तव में उनके लिए गर्व की बात है। प्रिंसिपल पूनम शर्मा ने कहा कि उन्हें यह बताते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि कक्षा 12वीं (2020-21) का परिणाम शत -प्रतिशत रहा। ह्यूमनिटी स्ट्रीम की किरनदीप कौर ने 98 फीसदी अंक लेकर स्कूल का नाम रौशन किया है। इसी तरह मैडिकल स्ट्रीम की स्टूडेंट जसप्रीत कौर 96 फीसदी अंक लेकर टॉपर रही, जबकि 12वीं कक्षा की नॉन मैडिकल स्ट्रीम की स्टूडेंट ने 93 फीसदी अंक हासिल किए। कॉमर्स स्ट्रीम की स्टूडेंट कंवलजीत कौर ने 89 फीसदी अंक हासिल करके अपनी स्ट्रीम में पहला स्थान हासिल किया। इन छात्रों ने अपने प्रदर्शन के साथ संपूर्ण ट्रैक रिकॉर्ड संस्थानों में एक और विशेषता जोडक़र बैंच मार्क स्थापित किया है। इसी तरह स्कूल के कई छात्रों ने अन्य विषयों में टॉप किया है। जिनमें जसप्रीत कौर (साइंस), जगदीप सिंह (साइंस) व किरनदीप कौर (ह्यूमनिटी) 99 फीसदी अंकों के साथ अंग्रेजी विषय में टॉपर रहे। जबकि किरनदीप कौर (ह्यूमनिटी) ने पेंटिंग में 99 फीसदी व गुरप्रीत कौर (ह्यूमनिटी) ने पंजाबी में 99 अंक हासिल किए हैं। कंवलजीत कौर ने अर्थशास्त्र में 97 अंक हासिल कर अच्छा प्रदर्शन दिया है। प्रिंसिपल पूनम शर्मा ने विद्यार्थियों को अलग-अलग विषयों में अच्छे अंक हासिल करने के लिए सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान भी स्कूल स्टॉफ के प्रयासों के चलते विद्यार्थियों ने बेहतर अंक हासिल कर स्कूल को ऊंचाईयों पर खड़ा किया है। उन्होंने इसके लिए विद्यार्थियों के परिजनों का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने बूरे वक्त में स्कूल प्रबंधकों व स्टॉफ का सहयोग दिया।
बारहवीं परीक्षा परिणाम के साथ संत सिंह ईशर सिंह पब्लिक स्कूल के छात्रों के खिल उठे चेहरे
मोहाली । सी.बी.इस.ई द्वारा बारहवीं का परीक्षा परिणाम घोषित होते ही संत ईशर सिंह स्कूल फेज 7 मोहाली के छात्रों के चेहरे खुशी से खिल उठे। प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी छात्रों का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत के साथ बहुत शानदार रहा।
स्कूल के परीक्षा परिणाम में साइंस स्ट्रीम से हरलीन कौर (95.2 प्रतिशत), वैभव सूद (93.4 प्रतिशत), दमनबीर सिंह संधू (92 प्रतिशत), अनन्या (92 प्रतिशत) ने स्कूल में टॉप किया है। जशनप्रीत कौर (92.2 प्रतिशत) ने कॉमर्स स्ट्रीम में टॉप किया है जबकि ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम में अर्शप्रीत कौर (92 प्रतिशत) और रमनत कौर (91.8 प्रतिशत) ने सबसे ज्यादा प्रतिशत हासिल किया है। विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती पवनदीप कौर गिल और प्रिंसिपल श्रीमती इंदरजीत कौर संधू ने इस शानदार उपलब्धि पर छात्रों को हार्दिक बधाई दी । प्रिंसिपल श्रीमती इंदरजीत कौर संधू ने इस परिणाम को छात्रों की लगन मेहनत एवं शिक्षकों की मार्गदर्शन का नतीजा बताया। उन्होंने आशा की कि हम आगे भी इसी प्रकार शिक्षा कि क्षेत्र में बुलंदिओं को छूते रहेंगे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button