आप हलका इंचार्ज अनमोल गगन मान ने किया तूफ़ानी दौरा
खरड़ 1 अगस्त (विजय)। आज आम आदमी पार्टी की खरड़ हलका इंचार्ज अनमोल गगन मान की तरफ के पास के इलाकों का तूफ़ानी दौरा किया । इस दौरान हलके के पुराने वलंटियरों में एक नया उत्साह भी देखने को मिल रहा है। आज के दौरों की शुरूआत गाँव चन्दोह गोबिन्दगढ़ से हुई जहाँ स्थानिक निवासियों ने अनमोल गगन मान का शानदार स्वागत किया और हर संभव मदद का आशवासन दिया। त्यूड़, टप्परियें, सैनी माजरा और रतवाड़ा साहब की कुछ पूर्व और मौजूदा पंचायतों ने भी हरसंभव मदद करन का वायदा किया।
अनमोल गगन मान ने अपने दौरे के दौरान स्थानिक निवासियों के साथ बातचीत करते उन को आम आदमी पार्टी की तरफ से दिल्ली के सरकारी स्कूलों और अस्पतालों में किये गए ऐतिहासिक बदलावों बारे में जानकारी दी और वायदा किया की यदि पंजाब में आप की सरकार बनती है तो पंजाब में पहले दिन से सरकारी शिक्षा और सेहत तंत्र को प्राईवेट से भी बढय़िा बना कर दिखाया जायेगा, आज के समय में विकास तो दूर की बात है मौजूदा सरकार तो सूबो में मूल सुविधाओं से भी लोगों को वंचित रख रही है जिस का जवाब लोग आने वाले विधानसभा मतदान में देंगे। इस मौके पार्टी के पूर्व हलका इंचार्ज हरजीत सिंह बंटी, इकबाल सिंह, हरप्रीत सिंह, अमरजीत सिंह और एडवोकेट कुलदीप सिंह भी अनमोल गगन मान के साथ मौजूद रहे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button