ट्राइडेंट भारत की शीर्ष 500 कंपनियों में शामिल
मोहाली 2 अगस्त (विजय)। प्रमुख वैश्विक डेटा एनालिटिक्स और व्यापारिक मामलों में निर्णय लेने वाली कंपनी डन एंड ब्रैडस्ट्रीट ने ट्राइडेंट को भारत की शीर्ष 500 कंपनियो में स्थान दिया है। यह सूची वर्ष 2021 के लिए हाल में रिलीज की गई है। इस सूची में शामिल करने के लिए कारपोट्स को विभिन्न वित्तीय मानदंडों जैसे कुल आय, लाभप्रदता, नेट वर्थ के अलावा पर्यावरण, सामाजिक और गवर्नेंस कंप्लायंस के मामलों के मापदंडों के आधार पर प्रोफाइल किया गया था। चुनिंदा पैरामीटर व स्कोर के आधार पर विजेताओं का चयन एक आंतरिक टीम द्वारा किया गया।
कंपनी प्रबंधकों अनुसार उपरोक्त कामयाबी कंपनी के मजबूत पर्यावरण, सोशल व कॉरपोरेट गवर्नेंस व अच्छे वित्तीय स्वास्थ्य पर कंपनी के फोकस पर खरा उतरने के बाद ही संभव हुआ, जिसके बाद कंपनी की सराहना की और स्वीकार किया है कि ट्राइडेंट लिमिटेड भारत की उन कंपनियों में से एक है जिसने भारत की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उच्च गुणवत्ता वाले यार्न, टॉप ऑफ द लाइन बाथ, व बेड लाइन व पर्यावरण के अनुकूल कागज के निर्माण में मार्केट लीडर है जिसकी पहुंच दुनिया भर के सौ से ज्यादा देशों में हैं
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button