आप पार्टी की बैठक में गांव कुंभड़ा के लोगों ने दिया समर्थन
मोहाली 3 अगस्त (विजय)। आम आदमी पार्टी के मोहाली हल्के के लीडर डा. सन्नी सिंह आहलूवालिया की अध्यक्षा में गांव कुंभड़ा में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें गांव के लोगों ने भारी संख्या में हिस्सा लिया। इस दौरान एक ओर जहां आप लीडर डा. सनी आहलूवालियां ने गांव वासियों को केजरीवाल की ओर से बिजली बिलों में कटौती और 6०० यूनिट प्रति बिजली बिल माफ किए जाने के बारें में विस्तारपूर्वक जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि आगामी 7 अगस्त को गांव में एक कैंप विशाल कैंप का आयोजन किया जाएगा जिसमें लोगों के बिलों संबंधित समस्याएं सुनी जाएंगी और गांरटी कार्ड वितरित किया जाएगा। इस दौरान उनके साथ उपस्थित गांव के लोगों ने आप पार्टी का भरपूर समर्थन देते हुए कहा कि इस बार पंजाब के लोग बदलाव चाहते हैं और रवायती पार्टियों से तंग आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी और अकाली से लेकर अन्य रवायती पार्टियों के नेता स्वंय टीवी चैनलों पर अपनी-अपनी लूट या एक दसूरे के कारनामों का पोल सरेआम खोल रहे हैं। इस दौरान कार्यक्रम में विशेष तौर पर आप पार्टी के जिला इंचार्ज एडवोकेट गोविंदर मित्तल, हरबंस सिंह गुरदासपुरी,गुरमेल सिंह सिद्वू,गुप्रीत सिंह टोनी,वरिंदर सिंह बेदी, मंदीप सिंह,हरविंदर सिंह पुरी के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button