फेस-11 में लगाया दूसरा डोज फ्री वैक्सीनेशन कैंप,155 लोगों ने लगवाया कोविड का टीका
मोहाली 3 अगस्त (विजय)। सर्वहित कल्याण सोसायटी द्वारा कोरोना महामारी के बचाव के लिए दूसरी डोज फ्री वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन फेस 11 के स्थानीय पार्षद जसवीर सिंह मणकू के सहयोग से लगाया गया। कैंप में सरकारी सिविल अस्पताल मोहाली के पेशेवर नर्सों द्वारा 155 लोगों को टीकाकरण किया गया। कैंप सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चला। कैंप में मास्क- सैनिटाइजर और सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया । इस दौरान स्थानीय पार्षद ने कहा कि इस विश्वव्यापी महामारी के बचाव का एक ही रास्ता है कि हम सब वैक्सीनेशन करवाएं, जिससे हमारी और हमारे परिवार की सुरक्षा भी है। हम सभी को सरकार द्वारा दी जा रही है मुफ्त वैक्सीनेशन का लाभ उठाना चाहिए। कैंप में गुरमेल सिंह सिद्धू, गुरमीत कौर , अवतार सिंह, सुमन, कश्मीर सिंह, बहादुर सैनी, अमरीक सिंह विशेष रूप से हाजिर थे। इस संबंध में सोसायटी के प्रधान गुरमुख सिंह ,उप प्रधान यशपाल अग्निहोत्री, महासचिव राजकुमार शर्मा, सह सचिव करमचंद, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, उप कोषाध्यक्ष कमलेश राज शर्मा ,प्रेस सचिव अनिल ठाकुर, ऑडिटर विजय शंकर यादव, सलाहकार सुरेश कुमार एडवोकेट, प्रो.सचिव पदम् देव, सांस्कृतिक सोढ़ी ने विशेष योगदान दिया।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button