पिता की अचानक मौत पर शोक जताने आप नेता के घर पहुंचे पार्टी के सीनियर लीडर
मोहाली 3 अगस्त (विजय)। मोहाली के फेस-3ए में रहने वाले आम आदमी पार्टी के लीडर डा. सनी आहलुवालिया के पिता का अचानक देहांत हो जाने के बाद उनके निवास स्थान पर सोमवार को आम आदमी पार्टी के सीनियर लीडर पहुंच कर पिता की मौत का गहरा दु:ख प्रगट किया और डा. सनी सिंह आहलूवालियों के साथ शोक प्रगट किया। इस दौरान आप पार्टी के सीनियर लीडर में जरनैल सिंह , यूथ विंग के प्रधान मीत हेयर,विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा व स्थानीय पार्टी वर्कर भी उपस्थित थे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button