लायन क्लब ग्रेटर मोहली ने किया पौधा रोपण का कार्य : सोनी गर्ग
मोहाली 3 अगस्त (विजय)। लायन क्लब ग्रेटर मोहली पहले ही बहुत से सामझिक कार्य को बड़ी प्रमुखता से करता आया है और इसी कार्य में आज एक कदम और ऊपर उठ कर पौधे रोपण का कार्य सोनी गर्ग की अगवाई में धर्मगढ़ के शमशान घाट में किया गया। इस मौके पर सोनी गर्ग ने कहा कि 2 साल से कोरोना जैसे महामारी ने पूरे देश को त्रस्त कर दिया है और हम में से न जाने कितने लोगों ने अपने रिश्तेदारों को बिना ऑक्सिजन के खो दिया है। यह पौधा रोपण का कार्य हम समय समय पर करते आये और आगे भी करते रहेंगे । इस मौके पर उनके साथ सरपंच माग सिंह, कृष्ण सिंह, क्लब के पीआरओ विजय पाठक , मेंबर सरदार बचन सिंह अव मुकेश कुमार उपस्थित रहे
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button