श्री हनुमान मंदिर में श्री संदूरी हनुमान जी की मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में जगदगुरू शंकराचार्य पंचानंद गिरी महाराज ने की शिरकत
मोहाली 3 अगस्त (विजय)। फेस-6 मोहाली के साथ सडक़ किनारे बने श्री हनुमान मंदिर में मंगलवार को श्री संदूरी हनुमान जी की मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम पूरी श्रद्वा-भाव एवम विधि विधान के साथ किया गया। इस दौरान मंदिर कमेटी के सीनियर वाइस प्रैसीडैंट नितेश विज के माता-पिता एवम मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों/ सदस्यों और मंदिर के हेड पुजारी आचार्य अरविंद शास्त्री जी द्वारा संपन्न किया गया। इस दौरान भगवान जी का जलाअभिषेक, पुप्प-पान व अन्य पूजा समाग्री से पूजा सपन्न की गई।
उपरोक्त कार्यक्रम में विशेष तौर पर शिरकत करने के लिए जगतगुरु शंकराचार्य पंचानंद गिरी जी महाराज पहुंचे हुए थे। इस दौरान एक ओर जहां उन्होंने श्रद्वालुओं के साथ पूर्जा कार्य को सपन्न करवाया। वहीं पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि मंदिर जो कि श्री हनुमान जी का मंदिर है और यहां पर किसी भी तरह के लगत अनसर लोगों की दखलअंदाजी को बर्दास्त नहीं किया जाएगा और जो लोग गत दिनों गलत और झूठी बयानबाजी करके झूठी दरखास्त देकर मंदिर के माहौल को खराब करने की कोशिश की, उनको किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और न ही मंदिर की मर्यादा को खराब करने दिया जाएगा। जगदगुरू पंचानंद गिरी जी महाराज ने कहा कि अब यह मंदिर जूना अखाड़ा के अधीन आ चुका है और यहां के सेवादारों एवम कमेटी मंैंबरों को सेवा कार्य सौंपा गया है। लेकिन इसके बावजूद भी यदि किसी ने कोई गलत प्रयास किया और दूबारा से पुलिस अधिकारी / सेवादारों के खिलाफ कोई झूठी दरस्खास्त देने की कोशिश की तो उसको जूना अखाड़े के अधीन बनती कार्रवाही की जाएगी।
दूसरी ओर मंदिर के मुख्य पूजारी आचार्य अरविंद शास्त्री जी और कमेटी सदस्यों ने आम जनता और श्रद्वालुओं से अपील की है कि मंदिर सर्वसमाज का है और सेवा करने -पूजा अर्चना करने का सभी का हक है। इसलिए यहां पर आने वाले सभी त्योहार, श्री कृष्ण जन्मोष्टमी,शिवरात्रि व अन्य त्योहार पूरी श्रद्वा-भावना के साथ मनाए जाएंगें और मंदिर के निमार्ण कार्य इसी तरह जारी रहेगें। इस दौरान कार्यक्रम में मंदिर कमेटी सदस्यों के अलावा कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस अवसर पर संगतों के लिए छोले -पूरी का अटूट लंगर भी लगाया गया और प्रसाद भी वितरित किया गया।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button