महिलाओं की भागीदारी आप पार्टी में अहम: गुरतेज सिंह पन्नु
मोहाली 4 अगस्त (विजय) । आम आदर्मी पार्टी में महिलाओं की भागीदारी आप पार्टी में अहम हैं और आने वाले दिनों में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को आम आदमी पार्टी में ज्वाइन करवाया जाएगा। इस बात की जानकारी मोहाली जिले के यूथ विंग आप पार्टी के यूथ लीडर गुरतेज सिंह पन्नु ने महिलाओं को पार्टी में शामिल होने के बाद दी। उन्होंने कहा कि मैडम स्वर्ण लता, मंदीप मटौर, वूमेन विंग की महिला नेता मैडम सिप्पल नययर की मौजूदगी में महिलाओं को पार्टी में शामिल करवाया गया। उन्होंने बताया कि उनकी ओर पार्टी की नीतियों को घर-घर वोटरों तक पहुंचाने के लिए लगातार गांवों में बैठकों का दौर जारी है, बुधवार को उनकी ओर गांव शामपुर और उसके पास के इलाके में बैठक की गई है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button