आँवले के पौधे का रोपण कर पंजाब सरकार के वन महोत्सव का सहयोग किया
मोहाली 6 अगस्त (विजय)। हरियावल पंजाब मोहाली ईकाई ने वन-महोत्सव के उपलक्ष्य मे सुबह 6 बजे पार्क नं 41 फेज 5 मोहाली मे आँवले के पौधे का रोपण कर पंजाब सरकार के महोत्सव का सहयोग किया। इस मौके पर बृजमोहन जोशी,सुधीर गोयल,ने पार्क मेें सैर कर रहे पर्यावरण प्रेमियों एवं राज कुमार खन्ना, यादवेंद्र सिंह कपूर सिंह का भी बृक्षारोपण में योगदान किया। इसके अलावा उपस्थित सभी को वातावरण की रक्षा करने की अपील की। इस संबंध में संयोजक हरियावल पंजाब मोहाली बृजमोहन जोशी ने बताया कि हरियावल पंजाब मोहाली ने वन महोत्सव, 2020 टोक्यो ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम के कांस्य पदक जीतने पर टीम को समर्पित किया
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button