स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्वू बोले मैं बाल-गोपाल गौशाला का प्रधान, गौधन की सेवा करना मेरा परम उद्देश्य
मोहाली 6 अगस्त (विजय)। मोहाली में बलौंगी के पास नई बनी बाल गोपाल गौशाला के जमीन मामले में एक निजी अखबार में छपी खबर का हवाला देते हुए पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री सरदार बलबीर सिंह सिद्दू जिन्होंने यह बात स्वीकार की है कि वह बाल गोपाल गौशाला के मौजूदा प्रधान है और प्रधान होने के नाते उन्होंने सेवा के तौर पर यह सारा काम अपने जिम्मे लिया है और एक मॉडर्न गौशाला बनाना चाहते हैं । उन्होंने कहा कि लेकिन जिस अखबार या एडिटर ने इस खबर को प्रकाशित की है उसे प्रकाशित करने से पहले एक बार उनसे जरूर मुलाकात करनी चाहिए थी और इस मामले पर डिस्कस करना चाहिए था। उन्होंने कहा कि यहां पर जो कुछ बनाया जा रहा है या बनाने की योजना है उसे सर्वसमाज के लिए बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जगह हड़पने वाली कोई ऐसी बात नहीं है जो विरोधी बोल रहे हैं वह अपने गिरेबान में झांक कर देखें। बलवीर सिंह सिद्धू ने कहा कि बाल गोपाल गौशाला के जो मौजूदा वर्तमान में मेंबर है वह सभी उद्योगपति हैं और सभी इतने आर्थिक तौर पर साउंड है कि उन्हें किसी से क्या सरकार से मदद लेने की जरूरत नहीं है । बलवीर सिंह सिद्धू ने कहा कि वह अपने फार्म हाउस से और कुछ अपने निजी तौर पर जानवरों के लिए बकायदेतौर पर हरा चारा व अन्य सामान यहां पर उपलब्ध करवा रहे हैं । इस दौरान आयोजित प्रैसवार्ता में पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री के अलावा मौजूदा नगर निगम के मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्वू एवम डिप्टी मेयर कुलजीत ङ्क्षंसंह बेदी, नरेश कांसल, महेश बांसल,जसविंदर शर्मा, के अलावा बाल-गोपाल गौशाला के अन्य ट्रस्टी मैंबर उपस्थित थे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button