आजाद ग्रुप की ओर से फेस 10 में लगाया वाटर कूलर
मोहाली 6 अगस्त (विजय )। आजाद ग्रुप के पूर्व मेयर कुलवंत सिंह के नेतृत्व में फेस 10 में वाटर कूलर लगवाया गया ताकि गर्मी के मौसम में हर एक राहगीर पानी का प्रयोग कर सके। इस सम्बन्धित बातचीत करते आजाद ग्रुप के नेता और पूर्व पार्षद आरपी शर्मा ने कहा कि आजाद ग्रुप की तरफ से लोगों की भलाई का सिलसिला लगातार जारी रहेगा। जिस दौरान हर इलाके के लोगों को किसी भी तरह की ज़रूरत पूरी की जायेगी। आजाद ग्रुप के प्रमुख और मोहाली निगम ने पूर्व मेयर कुलवंत सिंह के दिशा निर्देशों में ही आजाद ग्रुप पिछले लम्बे समय से काम कर रहा है,आगे भी इसी तरह समाज सेवा का कार्य चलता रहेगा। हर जरूरतमंद नौजवान या इलाके लिए इसी तरह अपना फर्ज निभाएगा और हर जरूरतमंद की मदद करेगा। पूर्व पार्षद आरपी शर्मा ने बातचीत करते बताया कि को कोरोना वायरस रूपी महामारी के चलते पहले आजाद ग्रुप की तरफ से यह फैसला किया गया था कि लोगों के बचाव के लिए शहर को सेंनेटाईज किया जाये तो आजाद ग्रुप की तरफ से बाकायदा गाडिय़ों के द्वारा पूरे शहर के साथ साथ लगते गाँवों को भी सैनीटाइज का काम किया गया और वैक्सीन कैंप भी जगह जगह लगाए गए। उस के बाद नौजवानों को खेल की तरफ प्रेरित करने के लिए गाँवों में नौजवानों को खेल किटें प्रदान करने की कार्यवाही शुरू की हुई थे और यह सिलसिला लगातार जारी है। इस विशेष मौके पर सिमरत गिल, मोहन सिंह और रिंकू उपस्थित थे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button