♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

पंजाब स्टेट इंटर डिस्ट्रिक्ट सीनियर टी-20 टूर्नामेंट मुकाबले में कपूरथला ने मोगा को 6 विकेट से हरा कर चैंपियनशिप जीती

मोहाली 6 अगस्त (विजय)। पंजाब स्टेट सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट टी-20 टूर्नामेंट का फाइनल , जिसे पहले लगातार खराब मौसम और बारिश के कारण पुनर्निर्धारित किया गया था,  वह 5 अगस्त को पीसीए स्टेडियम मोहाली में खेला गया। मोगा बनाम कपूरथला की टीमों के बीच खेले गए फाइनल में कपूरथला ने मोगा को 6 विकेट से हराकर चैंपियनशिप पर कब्जा किया।
कपूरथला ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैंसला लिया और मोगा को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। कपूरथला के गेंदबाजों ने मोगा को 20 ओवर में 8 विकेट पर 137 रन के स्कोर पर रोक दिया। मोगा की पारी में ओपनर कुछ ज्यादा नहीं कर पाये लेकिन तीसरे विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी  ने टीम को  एक अच्छे स्कोर की तरफ बढाया, इस साझेदारी में गुरजिंदर सिंह ने 34 गेंदों में 28 और सौरब कमल ने 37 गेंदों में 9 चौकों और 1 छक्के की मदद से 61 रन बनाए। मोगा की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही और पारी समाप्त होने पर 20 ओवर में 8 विकेट पर 137 रन ही बना पायी। कपूरथला के गेंदबाज़ सुखदीप बाजवा ने 34 रन देकर 2 और बिक्रमजीत सिंह ने 20 रन देकर 2 विकेट, मदनदीप दत्त, कृष्ण और रमेश कुमार ने 1-1 विकेट लिया। कपूरथला की बल्लेबाज़ी की शुरुआत निराशाजनक रही और उनके सलामी बल्लेबाज बिक्रमजीत सिंह (1) और पवनजोत सेखों 0 पर आउट हो वापिस लौट गए , टीम का स्कोर इस वक्त  2 ओवर में 8 विकेट पर मात्र 2 रन था । इसके बाद नीरज कुमार 21 और विकास चौहान 23 ने तीसरे विकेट के लिए 24 रन जोड़े, लेकिन नीरज कुमार को सौरभ कमल की गेंद पर के तलविंदर सिंह ने कैच  आउट किया । इसके बाद विकास चौहान और कृष्ण ने चौथे विकेट के लिए 40 रन जोड़े,  और विकास चौहान 23 रन बनाकर  सौरब कमल द्वारा रन आउट हो गए। इसके बाद आये बल्लेबाज़ हिमांशु सत्यवान ने कृष्ण का खूब साथ दिया और दोनों ने 6 वें विकेट की साझेदारी में नाबाद 69 रन जोडक़र टीम को विजयी पथ पर  आगे बढ़ाया। कृष्ण ने 38 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 50 , अपना अर्धशतक पूरा किया, जबकि हिमांशु सत्यवान ने 28 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 36 रन बनाए। मोगा के लिए गेंदबाज़ सौरब कमल ने 35 रन देकर 2 और गोबिंदजोत सिंह ने 28 रन देकर 1 विकेट लिया। खेल आयोजको अनुसार पुनीत बाली सचिव पीसीए, सुरजीत राय, संयुक्त सचिव पीसीए, आरपी सिंगला, माननीय कोषाध्यक्ष, और दीपक शर्मा सीईओ पीसीए ने उपविजेता टीम मोगा को 50,000 /- रुपये का नकद पुरस्कार और विजेता कपूरथला की टीम को ट्रॉफी एवम नकद 1,00,000 /- रुपये का पुरस्कार प्रदान किया

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129