मोहाली में अकाली युवा नेता पर ताबड़तोड़ गोलियां मार कर की हत्या
मोहाली 7 अगस्त (vijay)। मोहाली में शनिवार को यूथ अकाली नेता विक्की मिड्डूखेड़ा पर अज्ञात हमलावरों ने सरेआम ताबड़तोड़ गोलियां मार कर हत्या कर दी और हमलावर पुलिस के पहुंचने से पहले घटना स्थल पर फरार होने में कामयाब हो गए। हालांकि इस घटना के इलाके में दहशत फैल गई । लेकिन आरोपियों की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरों में कैद हो चुकी है जिसकी पुलिस फुटेज आदि अपने कब्जे में लेकर मामले की गंभीरता से जांच करते हुए आरोपियों की धर पकड़ के लिए उनके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
गौरतलब है कि उक्त घटना सेक्टर-71 में कम्युनिटी सेंटर के पास हुई एक प्रापर्टी डीलर के ऑफिसर के बाहर सुबह 11 बजे के आस-पास की घटना है जिसमें 4 बदमाशों ने मिड्डूखेड़ा पर 9 राउंड फायरिंग की। मोहाली के एसएसपी सतिंदर सिंह और सीसीटीवी फुटेज की अनुसार विक्की मिड्डूखेड़ा को मारने के लिए एक कार में चार लोग आए थे, लेकिन फुटेज में दो हमलावरों की तस्वीरें साफ दिखाई दे रही है जो कि विक्की मिड्डूखेड़ा पर सरेआम ताबड़तोड़ गोलिया चला रहे हैं और मिड्डूखेड़ा अपनी जान बचाने के लिए भागते हुए दिखाई देते हैं।
घटना स्थल पर देरी से पहुंची पुलिस, पुलिस के पहुंचने से पहले फरार हुए हमलावर
मोहाली। घटना के चश्मदीदों और सूत्रों की मानें तो जिस समय हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई और लगभग आधा किलोमीटर तक गोली लगने के बाद भी हमलावर उनका पीछे करके गोलियां मारते रहे और उनकी जान ले ली। लेकिन पुलिस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची, लेकिन उससे पहले ही हमलावर फरार हो चुके थे। लहूलुहान हालत में विक्की को सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस की ओर से ट्राईसिटी के कई रास्तों को सील कर के हमलावरों की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई है।
बाक्स
अकाली यूथ नेता विक्की के पास था लाईसेंसी पिस्टल, पर निकालने तक का मौका नहीं मिला
मोहाली। अजयपाल मिड्डू खेड़ा जो कि विक्की मिड्डूृ खेड़ा के भाई हैं और विक्की मिड्डूखेड़ा के पास लाइसेंसी पिस्तौल थी। लेकिन सीसीटीवी फुटेज में जिस तरह हमलावर उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला रहे हैं । इससे तो यहीं लगता है कि वह एक बढिय़ा शार्प शूटर थे और विक्की को अपनी लाईंसेसी पिस्तोल तक चलाने का मौका नहीं दिया। इसके अलावा प्रापर्टी कार्यालय से लेकर जिस तरह विक्की को हमलावरों ने किया ढेर वहां खून ही खून के धब्बे पड़े हुए थे।
बाक्स
सोई संगठन के थे सदस्य, निगम का चुनाव लड़ च़ुके अजयपाल मिड्डू खेड़ा के थे छोटे भाई
मोहाली। विक्की मिड्डूखेड़ा जिनकी अब मौत हो चुकी है वह सोई संगठन के मौजूदा सदस्य थे और नगर निगम मोहाली का चुनाव शिअद पार्टी की ओर से लड़े चुके युथ लीडर अजयपाल मिड्डूखेड़ा के छोटे भाई थे। अजयपाल मिड्डूखेड़ा ने निगम चुनाव में पूर्व मेयर कुलवंत के लडक़े के खिलाफ चुनाव लड़ा था। विक्की की एक साल पहले ही शादी हुई थी। वहीं विक्की की पंजाब यूनिवर्सिटी में कुछ लोगों से अनबन चल रही थी। इसलिए पुलिस उस पहलू से भी जांच कर रही है।
घर पर सगे-सबंधियों का लगा तांता, शोक जताने पहुंचे अकाली नेता
मोहाली। मृतक विक्की मिड्डूखेड़ा का निवास स्थान वर्तमान में सैक्टर-71 में ही है और जिस जगह पर यह वारदात को अंजाम दी गई उनके घर से कुछ ही दूरी पर सैक्टर-71 की मार्केट एक निजी स्कूल के सामने हुई। हालांकि इस घटना की जानकारी जैसे ही विक्की मिड्डूखेड़ा के परिवारिक सदस्यों, रिश्तेदारों, दोस्तों और पार्टी के नेताओं को लगी। लोग उनके निवास स्थान पर पहुंचने लगे और देखते-देखते लोगों का तांता लग गया जो कि देर शाम तक जारी रहा। इस दौरान अकाली नेता पूर्व एमपी प्रो. प्रेम सिंह चन्दूमाजरा ने कहा कि परिवारिक सदस्यों से बातचीत की गई है और मोहाली के एसएसपी ने शाम तक समय दिया है। उनहोंने बताया कि आरोपियों के बारें में कुछ नहीं पता। लेकिन विक्की एक शरीफ और बढिय़ा किस्म का लड्क़ा था।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button