पंचायती जमीनें हड़पने वाले बलबीर सिद्धू का 13 अगस्त को पुतला फूँकेगी आप पार्टी
मोहाली, 7 अगस्त (विजय)। अगर सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू गऊयों की सेवा करने की इच्छा रखते थे तो पहले से ही चल रहे सरकारी गौशाला का नवीनीकरन करते, परन्तु उन की इच्छें तो करोड़ों रुपए की ज़मीन हड़पने की है। उपरोक्त आरोप शनिवार को आयोजित एक प्रैसवार्ता के दौरान आम आदमी पार्टी के जिला मोहाली के पदाधिकारियों ने लगाया और उन्होंने बकायदेतौर पर मीडिया के सामने ऐलान किया कि 13 अगस्त को बलबीर सिंह सिद्धू के खिलाफ पुतला फूँक प्रदर्शन किया जायेगा।
पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए पार्टी के वक्ता जिला प्रधान एडवोकेट गोबिन्दर मित्तल और मलविन्दर सिंह कंग ने कहा कि मोहाली के विधायक और सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने गौशाला पुण्य के नाम पर बलौगी गाँव की करोड़ों रुपए की पंचायती ज़मीन निगल ली है। उन्होंने कहा कि पंचायत से ज़मीन लेने के लिए सेहत मंत्री की ओर से बनाए गए ट्रस्ट में अपने ही परिवार, भाई मेयर जीती सिद्धू के पी.ए और करीबियें को मैंबर बनाया गया है। कंग ने कहा कि केवल 25 हजार रुपए प्रति एकड़ की रकम दे कर बलौगी पंचायत को आमदन बनाने का नाटक किया गया है। जिला प्रधान गोबिन्दर मित्तल ने आरोप लगाते कहा कि अगर गौशाला की सेवा का ही काम करना था, बलबीर सिद्धू मोहाली में पहले से ही मौजूद सरकारी गौशाला में और विकास काम करते, परन्तु उन्होंने अलग गौशाला बना कर अपनी निजी जायदाद बनाई है।
नेताओं ने कहा कि कांग्रेसी मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू की तरफ से ज़मीन माफिया बन कर पंचायती और शामलात जायदादों पर किये जा रहे कब्जों के खिलाफ 13 अगस्त को मोहाली में रोष प्रर्दशन करके पुतला फूँका जायेगा। इस समय जिला सचिव प्रभजोत कौर, व्यापार मंडल पंजाब के प्रधान वनीत वर्मा और गुरमेज सिंह काहलों उपस्थित थे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button