पंजाब स्टेट इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-19 – एक दिवसीय टूर्नामेंट स्रह्य फाइनल मुकाबले में मोहाली का भठिंडा से होगा मुकाबला
मोहाली 7 अगस्त (विजय)। पहला सेमीफाइनल मैच अमृतसर और मोहाली के बीच खेला गया। अमृतसर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अमृतसर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 33 ओवर में केवल 124 रन बना पायी । कप्तान मनरूप सिंह ने 37 गेंदों में 37 रन बनाये जिसमें 2 चौके और 1 छक्का शामिल था , अर्शदीप सिंह ने 52 गेंदों में 1 चौके की मदद से 22 और संदीप निषाद ने 23 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 18 रन बनाए।
मोहाली के लिए आर्यन भाटिया ने 25 रन देकर 3, हर्षदीप सिंह ने 31 रन देकर 2 विकेट और रघुवर नारंग ने 11 रन देकर 2 विकेट लिए। जबकि जवाब में मोहाली ने 33 ओवर में 124 रन का लक्ष्य हासिल कर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली। मोहाली के लिए रुशिल श्रीवास्तव ने 81 गेंदों में 8 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 65 और जोवनप्रीत सिंह ने 61 गेंदों में 29 रन की पारी खेली। 25 रन देकर अक्षप्रीत सिंह 2 विकेट लेने वाले अमृतसर के लिए एकमात्र सफल गेंदबाज रहे।
आज पीसीए स्टेडियम मोहाली में मोहाली बनाम बठिंडा होगा
मोहाली। दीपक शर्मा पीसीए के सीईओ ने बताया कि टूर्नामेंट का फाइनल 8 अगस्त 2021 को मोहाली बनाम बठिंडा के बीच आईएस बिंद्रा, पीसीए स्टेडियम मोहाली में खेला जाएगा। उन्होंने बताया कि सैमीफाइनल में पहुंची दोनों टीमों फाइनल के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button