भगवान परशुराम मंदिर में ज्वाला जी से लाई गई अखंड ज्योत प्रज्वालित की गई
मोहाली 8 अगस्त (विजय)। भगवान श्री परशुराम मंदिर एवं धर्मशाला औद्योगिक क्षेत्र फेज 9 मोहाली में पंजाब ब्राह्मण वैलफयेरर बोर्ड के चेयरमैन एडवोकेट शेखर शुक्ला की नियुक्ति की खुशी में एक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में शेखर शुक्ला ने विशेष रूप से शिरकत की। उन्हें ब्राह्मण सभा के प्रधान वी के वैद और उनकी टीम द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस मौके पर शिवशरण शर्मा, नवल किशोर शर्मा, जेपीएस ऋषि, राज कुमार शर्मा ,कमलेश शर्मा, विनोद वैद्य, महिला मंडल की प्रधान श्रीमति हेमा , मनमोहन दादा, बी पी पाठक, सुखविंदर सिंह दत्त, जसवीर सिंह, मनीष दत्ता, रमेश दत्त, संजीव शर्मा, विवेक शर्मा, के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
इस दौरान नवनियुक्त चेयरमैन शेखर शुक्ला ने भारी संख्या में उपस्थित श्रद्वालुओं और विभिन्न समाजिक एवम धार्मिक संस्थाओं से आए गणमान्य व्यक्तियों को संबोधिक करते हुए कहा कि ग्रामीण इलाकों में ब्राह्मण समाज पिछड़ता जा रहा है और जो ब्राह्मण समाज के लोग आर्थिक स्तर पर कमजोरचल रहे हैं उनके लिए विशेष योजनाएं बनाई जाएंगी। उन्होंने जल्दी ही मोहाली में ब्राह्मण सभा का कार्यालय खोले जाने की बात कही, ताकि कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या कार्यालय तक पहुंचा सके। इस मौके मोहाली ब्राह्मण सभा की ओर से राजीव दत्त को चेयरमैन घोषित किया गया। इस मौके पर कई धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सभा द्वारा विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। इस दौरान जानकारी देते हुए श्री ब्राह्मण सभा के प्रधान वी के वैद ने बताया कि माता ज्वाला जी से लाई गई विशेष तौर ज्योति अखंड ज्योति को पंजाब ब्राहमण वेलफेयर बोर्ड के चेयरमैन शेखर शुक्ला और ब्राह्मण सभा के पदाधिकारियों ने जोत प्रज्वलित की । इस मौके पर रविंद्र वैष्णव प्रधान ब्राह्मण सभा डेराबस्सी, राकेश शुक्ला समराला, सूरज शमार्, कपिल शमार्, धीरज शर्मा, धीरा कौशल, विवेक शर्मा, सूरज शास्त्री, पार्षद जसबीर सिंह, कांग्रेसी नेता जसविंदर शर्मा, श्री हरि कृष्ण शर्मा , कंवरवीरता के अलावा स्वर्गीय विजय कुमार शर्मा पूर्व जनरल सेक्टरी ब्राह्मण सभा मोहाली के बेटे अक्षित शर्मा को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया।
फोटो नंबर:11 से 13 तक
फोटो कैप्शन: पंजाब ब्राह्मण वैलफयेरर बोर्ड के चेयरमैन एडवोकेट शेखर शुक्ला वीके वैद को सम्मानित करते, शेखर शुक्ला को सम्मानित करते सभा के पदाधिकारी और पंजाब ब्राह्मण वैलफयेरर बोर्ड के चेयरमैन एडवोकेट शेखर शुक्ला उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button