समर्थन सोशल वैलफेयर सोसाइटी ने लगाया मुफ्त मैडीकल जांच कैंप, 7० लोगों के जांचा स्वास्थ्य
मोहाली 8 अगस्त (विजय)। मोहाली के फेस-5 स्थित मंदिर में समर्थन सोशल वैलफेयर सोसाइटी की ओर से मेहर अस्पताल जीरक पुर के सहयोग से मुफ्त मैडीकल जांच कैंप लगाया गया, जिसमेंं विभिन्न तरह के लैब मुफ्ट टैस्ट और बीमारियों की जांच की गई। इस दौरान भारी संख्या में लोगों ने कैंप का लाभ उठाया और सोसाइटी के कार्यो की सराहना की।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर प्रसिद्व समाज सेवी सतीश सैनी उनकी धर्म पत्नी अनुराधा सैणी ने अपने साथियों के साथ शिकरत किया और कैंप का रिबन काट कर उद्घाटन किया। इस दौरान सोसाइटी के पदाधिकारी जिनमें मुनिन्दर गोयल, संजीव, सुश्री दिलकाश, सुश्री तन्वी वासुदेव, प्रीतपाल, पंकज के अलावा मंदिर के प्रधान सतिश मन्न और अस्पताल मेहर की माहिर टीम उपस्थित थी। पत्रकारों से बातचीत में एक ओर जहां मुख्यातिथि सतीश सैणी ने सोसाइटी के कार्यो की जम कर सराहना की वहीं उन्होंने कहा कि ऐसे कैंप ज्यादा से ज्यादा लगने चाहिए। क्योंकि कोविड-19 के दौरान लोगों को आर्थिक और शरीरिक रूप से काफी नुकसान हुआ है और कई लोग चाह कर भी मंहगें अस्तपालों में अपना जांच एवम इलाज नहीं करवा सकते हैं। दूसरी ओर समर्थन सोशल वैलफेयर सोसाइटी की प्रधान श्रीमति आरती राणा उनकी ओर से समाज सेवा के कार्य लगातार जारी हैं और उन्होंने पूरे ट्राईसिटी में कई मुफ्त मैडीकल कैंप आयोजित कर चुकी हैं और उनका मुख्य लक्ष्य सल्म एरिया में रहने वाले लोगों की स्वास्थ्य की जांच करवाना और उनको जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए प्रयास करना है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button