दिल्ली में बच्ची के साथ हुए बालात्कार मामले में आरोपियों के खिलाफ मोहाली में युवाओं ने निकाला कैंडल रोष मार्च
मोहाली 8 अगस्त (विजय)। देश की राजधानी दिल्ली में गत दिनों हुए एक नौ साल की बच्ची के साथ हुए रेप मामले में रविवार को देर शाम मोहाली में एक कैंडल मार्च निकाला गया। यह कैंडल मार्च मोहाली के फेस-11 में विक्कू वाल्मिीक की अध्यक्षता में निकाला गया। इस दौरान अपने हाथों में पोस्टर और कैंडल लेकर इलाके में युवाओं ने रोष मार्च निकालते हुए बालात्कारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की। कैंडल मार्च में विशेष तौर पर हरप्रीत सिंह,बीर देविंदर,भारत भूषण,प्रीत राठौर,धीरज कुमारी,सुरिंदर कौर, ज्ञानी बलदेव सिंह, नागवंशी, नरिंदर सिंह, मॉन्टी,कुलविंदर सिंह के अलावा पार्षद सरबजीत सिंह समाना,सुखविंदर गिल,लखविंदर सिंह, रमन दीप सिंह, रोमी और सतीश आहूजा उपस्थित थे। इस दौरान युवाओं ने रोष प्रगट करते हुए देश के पीएम नरेन्द्र मोदी से मांग की कि बच्चियों के साथ ऐसी घटिया और घिनौनी हरकत करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाही होनी चाहिए और उनको सजाए ए मौत का फरमान सुनाना चाहिए, ताकि भविष्य में बच्चियों के साथ ऐसी कोई घिनौनी हरकत करने से सौ बार सोचे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button