वार्ड नंबर-45 महिला पार्षद समाज सेवी मीना कौंडल की अध्यक्षता में मनाया गया तीज का पर्व
मोहाली 9 अगस्त (विजय)। मोहाली में कांग्रेसी महिला वार्ड नंबर 45 पार्षद और समाज सेविका मीना कौंडल की अण्यक्षता में तीज का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान वार्ड की महिलाओं ने आयोजित तीज पर्व में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और लुप्त हो रहे पंजाबी पंजाबी सभ्याचार के पक्के रंग तीज को फिर से जिंदा करने का प्रयास किया। इस दौरान महिला पार्षद श्रीमति मीना कौंडल ने कहा कि उन्होंने कहा कि समय के तेज बहाव के साथ तीज के त्योहार की रंगत अब स्कूलों कालेजों और होस्टलों के इन्डोर आडीटोरियम में सीमित होती हुई जा रही है। परन्तु हमें कभी नहीं भूलनाचाहिए कि तीज का त्योहार पंजाबी सभ्याचार का एक पक्का रंग है और हम इस को कभी फीका नहीं पडऩे देना । इस दौरान उपस्थित महिलाओं और युवतियों की ओर से भांगड़ा-गिद्वा आदि नांच और गीत कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। इसके बाद अन्य महिलाओं ने भी पंजाबी सभ्याचार और तीज पर्व की याद को ताजा करते हुए मौज-मस्ती की और तीज मनाए जाने की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button