विभिन्न लेडीज क्लबों और गांवों में पंचों-सरपंचों की अध्यक्षता में हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया तीज पर्व
मोहाली 11 अगस्त (विजय)। मोहाली शहर में बुधवार को विभिन्न लेडीज क्लबों, मंदिरों और समाज सेवी संस्थाओं की ओर से तीज का पर्व बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान एक ओर जहां शहरों में महिलाओं ने डीजे की धुनों पर जम कर थिरकीं । वहीं गांवों में पंचों-सरपंचों की अगुवाई में आयोजित तीज पर्व में पंजाबी सभ्याचार का रंग देखने को मिला। गांवों में महिलाओं को बकायदेतौर पर पेड़ों की लगी पींघ झूलने और गीत गातें तथा गिद्या-भांगड़ा डाल कर तीज पर्व मनाया गया।
मोहाली में गांव कंंबाला में गांव के सरपंच अमरीक सिंह और पंच बीबी कुलदीप कौर की अगुवाई में तीज पर्व कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां पर पंच भजन कौर,परमजीत कौर,शिंदर कौर , हरमिंदर कौर के अलावा जस कौर भी उपस्थित थीं। जिन्होंने तीज पर्व की महत्तता पर प्रकाश डाला। इसके अलावा सनातन धर्म सभा सैक्टर-79 में सावन का महीना और तीज पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस संबंध में जानकारी प्रेम सागर गुप्ता ने दी। उनहोंने बताया कि महिलाओं ने हरे रंग के कपड़े पहन कर तीज पर पर्व मनाया। इसके अलावा रेनबो लेडीज क्लब तीज का तयोहार बहुत धूम धाम से मनाया गया, जिसमें भारी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया। क्लब की प्रधान पूनम सहगल एवं आयोजक ज्योति सहगल ने बताया कि यह कार्यक्रम सावन एवं तीज तयोहार के उपलक्ष में रखा गया था , जिसमे सभी महिलाओं ने सावन के गीतों के साथ झूले भी लिये। सभी महिलाओं के लिए ड्रेस कोड लाल,हरा एवं पीला रखा गया था। जिसमें सभी महिलाए पारंपरिक वेषभूषा में बहुत सुन्दर लग रही थीं। क्लब की महिलाओं ने हरियाणवी, पंजाबी एवं हिन्दी गानों पर खूब डांस किया। कार्यक्रम में बहुत सी महिलाओं ने स्टेज पर अपना हुनर दिखाया, तो किसी ने हरयाणवी डांस किया, तो किसी ने भांगड़ा एवं गिद्धा किया। ज्योति सहगल ने बताया की इस कार्यक्रम को लेकर महिलाए इतनी उत्साहित थी कि एक महीने से ही इसकी तैयारी शुरू कर दी गई थी।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button