जय जवान जय किसान पर आधारित होगा 14 अगस्त का कार्यक्रम: संदीप वडै़च
मोहाली 11 अगस्त (विजय)। जय जवान जय किसान पर आधारित मिशन टाइगर एक नई सोच द्वारा 14 अगस्त को मोहाली स्थित फेस 3 खालसा कॉलेज में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश के प्रति सच्चे ईमानदारी व देश भक्ति के जज्बे को सलूट करने के लिए भारतीय सेना को समर्पित रहेगा। इस कार्यक्रम में भारतीय सेना के जवानों को सम्मानित भी किया जाएगा। उपरोक्त जानकारी रिटायर्ड कर्नल के बेटे संदीप वडै़च ने बुधवार को मोहाली में आयोजित एक प्रैसवार्ता के दौरान दी।
वडै़च ने बताया कि पंजाब का जवान और किसान आज सडक़ों पर धरने देने के लिए मजबूर हैं। एक ओर जवान नशे की दलदल में धंसता जा रहा है और तो किसान किसानी की बर्वादी के चलते अब सडक़ों पर संघर्ष करने को मजबूर है। उन्होंने उपरोक्त दोनों व्यक्तियों को इस राह पर जाने के लिए सिर्फ तो सिर्फ देश की घटिया राजनीति को बताया। संदीप वडै़च ने कहा कि 14 अगस्त को मोहाली में द मिशन टाईगर थीम पर आधारित कार्यक्रम में सभी का खुला निमांत्रण है इसमें किसी भी तरह की राजनीतिक से प्रेरित कार्यक्रम को प्रस्तुत नहीं किया जाएगा। सिर्फ जवान और किसान को जागरूक करने के लिए उठाया गया एक बढिय़ा कदम होगा और परिवार के साथ बैठ कर कार्यक्रम का आंनद लिया जा सकता है। इस दौरान उनके साथ रिटायर्ड कर्नल सीपीएस सिंह वडै़च भी उपस्थित थे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button