भगवान श्री परशुराम मंदिर एवं धर्मशाला में हुआ भव्य कीर्तन का आयोजन
मोहाली 11 अगस्त (विजय)। फ़ेज़ 9 मोहाली में स्थित भगवान श्री परशुराम मंदिर एवं धर्मशाला में गत शाम को एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महिला मंडल कीर्तन सभा की ओर से महिला कीर्तन मंडल प्रधान हेमा गैरोला की अध्यक्षता में महामाई का गुणगान किया गया वहीं ब्राह्मण सभा मोहाली के प्रधान वी के वैद की अगुवाई में श्रद्धालु भगवान के आगे जम कर नाचे गाए और माहौल को खुशनुमा बना दिया ।
इस दौरान मंदिर के पुजारियों की ओर से महामाई का गुणगान करते नाचते झूमते श्रद्धालुओं के ऊपर फूलों की वर्षा की गई और महामाई को भोग लगाकर अटूट लंगर भी लगाया गया । इस संबंध में जानकारी देते हुए श्री ब्राह्मण सभा मोहाली के प्रधान समाज सेवी वी के वैद् ने कहा कि पिछले दिनों श्री ज्वाला जी माता के मंदिर से अखंड ज्योत मंदिर प्रबंधकों की ओर से मोहाली भगवान परशुराम मंदिर में लाई गई थी और अखंड ज्योत प्रज्वलित करने का कार्यक्रम किया गया था। इस दौरान श्री ब्राह्मण भलाई बोर्ड पंजाब के चेयरमैन शेखर शुक्ला की अध्यक्षता में महामाई की ज्योत प्रज्वलित और स्थापित की गई थी ।
उसके बाद पहले मंगलवार को एक विशेष कार्यक्रम आयोजित कर के महामाई का गुणगान किया गया और कोरोना महामारी से निजात दिलाए जाने के लिए प्रार्थना की गई, ताकि जो देश में डेल्टा की तीसरी लहर आने की आशंका जताई जा रही है उस से निजात मिल सके और सर्व समाज का भला हो सके। इस दौरान उनके साथ सर्वहित कल्याण सोसायटी के महासचिव राजकुमार शर्मा, कांग्रेसी लीडर जसविंदर शर्मा अपने पूरे परिवार सहित इस कार्यक्रम में विशेष तौर पर शिरकत की और महामाई का आशीर्वाद भी प्राप्त किया। कार्यक्रम में नवल किशोर शर्मा के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति एवम काफ़ी अधिक संख्या में श्रद्धालु भी उपस्थित थे ।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button