दशमेश ह्युमैनिटी ट्रस्ट और प्रबंधक समिति गुरूद्वारा सिंह शहीदां सोहाना की ओर से 500 पौधों का हुआ वितरण
मोहाली 11 अगस्त (विजय)। गाँव सोहाना के ऐतिहासिक गुरूद्वारा सिंह शहीदां में गुरूद्वारा साहिब की प्रबंधक समिति और दशमेश ह्युमैनिटी ट्रस्ट की ओर से वातावरण को कुदरत के अनुकूल करने के लिए 500 पौधों का वितरण किया गया। इस मौके गु. प्रबंधक समिति के वक्ता ने बताया कि समूह मानवता के भले के लिए गु. प्रबंधक समिति और ट्रस्ट की तरफ से प्रात:काल 9 बजे श्री अखंड पाठ साहिब जी के भोग डाले गए। इसके बाद 500 पौधों के वितरन के इलावा ट्रेन हादसों में दोनों टांगें खो चुके अपाहिज व्यक्ति जिसका सारा इलाज करवाने के बाद ट्राईसाइकिल भेंट की गई।
वक्ता ने आगे बताया कि दशमेश ह्युमैनिटी ट्रस्ट का मुख्य मंतव्य सरवजीत सिंह के नेतृत्व में गु. प्रबंधक समिति के सहयोग के साथ समूह मानवता के भले के जिलए जरूरतमंदों को खूनदान करना, प्लेटलैटस देने, बोन मेरो के कैंप लगाने, सडक़ दुर्घटनाओं में तत्काल तौर पर मदद पहुंचानी, घरेलू जरूरतमंद मरीजों की घर जा कर मरहम पट्टी करनी, अपाहिजोंं को नयी ज़िंदगी जीने के योग्य बनाना है। इस मौके राज दविन्दर सिंह, तेजवंत सिंह, हरकमलप्रीत सिंह, ट्रस्ट के समूह मैंबर और कई गणमान्य व्यक्ति हाजिर थे। किसी भी तरह की जानकारी और खूनदान करने के लिए ट्रस्ट के संपर्क नंबर 9915991990, 9915661660 पर संपर्क किया जा सकता है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button