♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

मेयर जीती सिद्धू ने टाऊन वैडिंग कमेटी का किया ऐलान

मोहाली , 12 अगस्त (विजय)। मोहाली नगर निगम के मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू की ओर से निगम हाऊस की तरफ से दिए गए अधिकारों के अंतर्गत टाऊन वैडिंग कमेटी का ऐलान कर दिया गया है। इस में टाऊन वैडिंग के साथ सम्बन्धित समूह वर्गों को नुमायंदगी दी गई है जिस में समाज सेवीं संस्थायों के नुमायंदे, नगर निगम के पार्षछ, पुलिस और प्रशासन, व्यापारी वर्ग के नुमायंदों के अलावा रेहड़ी-फड़ी वालों के नुमायंदे भी शामिल किये गए। यह टाऊन वैडिंग कमेटी मोहाली में लगने वाली रेहड़ी-फड़ी और नगर निगम बीच तालमेल का काम करेगी और इन रेहड़ी-फड़ी वालों के फिर वसेबे के लिए प्लानिंग बनाएगी जिस के साथ रेहड़ी-फड़ी छोटी दुकान वाले अपनी रोजी- रोटी भी कमा सकें और मोहाली के लोगों को भी अपेक्षित सहूलियत मिलने के साथ साथ व्यापारी वर्ग को भी किसी कठिनाई का सामना न करना पड़े।
गौरतलब है कि नगर निगम मेयर की ओर से ऐलान किए गए कमेटी में नगर निगम मोहाली के कमिशनर को इस कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है। इस कमेटी में वार्ड नंबर 14 से पार्षद  कमलप्रीत सिंह बन्नी, वार्ड नंबर 6 से पार्षद जसप्रीत सिंह गिल, डीएसपी ट्रैफिक गुरइकबाल सिंह, पीएनबी बैंक म्युंसपल भवन की बैंक मैनेजर श्रीमती अंमृत कौर, चीफ सैनेटरी इंस्पेक्टर सरबजीत सिंह, सर्वहित कल्याण सोसायटी फेस- 11 मोहाली के सीनियर सलाहकार और कांग्रेस पार्टी के स्थानीय सक्रिय लीडर एवम समाज सेवी जसविन्दर कुमार शर्मा, मोहाली सीनियर सिटिजन एसोसिएशन के नेता एस चौधरी, अजीत पार्क नेबरहुड एसोसिएशन फेस- 7 मोहाली के नेता बलकरन सिंह भट्टी, मोहाली किराना मारचैंटस एसोसिएशन फेस- 1  मोहाली के नेता मुनीश सिंगला और रेहड़-फड़ी वालों के नुमइन्दे विजय कुमार, मनजीत सिंह, सतपाल सिंह, परशोत्तम लाल, श्रीमती माया और श्रीमती राम कुमारी मैंबर बनाए गए हैं।
इस मौके जानकारी देते हुए मेयर जीती सिद्धू ने कहा कि मोहाली शहर की रेहडिय़ां-फडिय़ां वालों की समस्याओं के हल के लिए और इन को उचित जगह देने के लिए इस कमेटी का गठन किया गया है। निगम की तरफ से रेहड़ी-फड़ी पबारें जो भी फ़ैसले आने वाले समय में किये जाएंगे, वह अब इस कमेटी के द्वारा किये जाएंगे। उन्होंने आशा प्रकट की कि इस कमेटी के मैंबर सही तरीके के साथ अपनी ज़िम्मेदारी को निभाएंगें। इस मौके नगर निगम मोहाली के सीनियर डिप्टी मेयर अमरीक सिंह सोमल व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
फोटो नंबर:3

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129