भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी के आरोपों में घिरे मंत्री बलबीर सिद्धू और राणा सोढ़ी के घरों का 13 अगस्त को घेराव करेगी आप!
मोहाली,12 अगस्त (विजय)। आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब द्वारा कैबिनेट मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू और राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी पर लगाए गए धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार का आरोपों को लेकर शुक्रवार यानि 13 अगस्त को उनके घर का घेराव किया जाएगा।
पार्टी की प्रवक्ता और विधायक प्रो.बलजिंदर कौर तथा जिला अध्यक्ष चंद सिंह गिल ने बताया कि राणा सोढी दे गुरू हर्षराय (फिरोजपुर) तथा बलबीर सिद्धू के मोहाली स्थित घर के बाहर पार्टी कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे। इस से पहले कांग्रेस सरकार के भ्रष्ट मंत्रियों के खिलाफ बीते रोज आप विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने पंजाब के राज्यपाल माननीय वीपी सिंह बदनौर से मिला था तथा मांग की थी कि इन भ्रष्ट मंत्रियों को तुरंत मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाएगा। गुरुवार को पार्टी मुख्यालय से जारी एक बयान में प्रो. बलजिंदर कौर ने कहा कि भ्रष्ट मंत्रियों के खिलाफ कोई कार्रवाई न होते देख पार्टी ने मोहाली में स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू और फिरोजपुर में खेल मंत्री राणा गुरमीत सोढ़ी के घर का घेराव करने का फैसला किया है। बलजिंदर कौर ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने जहां कोरोना के इलाज के लिए जरूरी फतेह किट खरीद में घोटाला किया वहीं मोहाली शहर में पड़ते गांव बलौंगी में 100 करोड़ से अधिक कीमत वाली 10 एकड़ जमीन पर गौशाला के नाम पर कब्जा किया है।
वहीं जिला अध्यक्ष चंद सिंह गिल ने राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी को अपनी अधिग्रहीत भूमि की आड में दो बार पैसे लिए हैं और तीसरी बार अपनी पद का दुरुपयोग कर पैसा लेने की कोशिश कर सरकारी खजाने को लूटने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राणा सोढ़ी की गांव मोहन के हिथर में स्थित 58 कनाल 6 मरला जमीन और उनके भतीजे जसदीप सिंह सोढ़ी की 38 कनाल जमीन को पहली बार 1962 में सरकार द्वारा अधिग्रहित किया गया था। वहीं दूसरी बार वर्ष 2012 में अकाली सरकार के दौरान दूसरी बार सोढ़ी परिवार को इस जमीन के लिए 1.83 करोड़ रुपये का मुआवजा मिला था। प्रोफेसर बलजिंदर कौर ने कहा कि एक तरफ दिल्ली-कटरा मार्ग के लिए अधिग्रहित जमीनों के मालिक सही कीमत मुआवजा पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ सरकार के मंत्री एक ही जमीन का मुआवजा लेकर तीसरी बार भी मुआवजा लेने की कोशिश कर रहे हैं।जिसे पंजाब महाधिवक्ता कार्यालय ने भी गलत करार दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कैबिनेट मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू और राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने संवैधानिक पद पर रहकर सरकार और लोगों को धोखा दिया है। उन्होंने कहा कि दोनों मंत्रियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर इन्हें कैबिनेट से हटाया जाए।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button