इको कंजर्व फाउंडेशन के सहयोग से लगाये गए पौधे
मोहाली 12 अगस्त (विजय)। ईको कंजर्व फाउंडेशन के सहयोग से एम्मार इंडिया में 500 पौधे लगा कर पौधारोपण अभियान चलाया गया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में सदस्य सचिव, पीपीसीबी इंजीनियर कुनेश गर्ग मुख्य अतिथि थे। इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय, पीपीसीबी, लवनीत दुबे, एक्सईएन पीपीसीबी, रंतेज शर्मा, एसडीओ, पीपीसीबी, इजीनियर मोहित बिष्ट, एसडीओ, पीपीसीबी, इजीनियर पीयूष, एसडीओ पीपीसीबी, इजीनियर बर्डविंदर, एसडीओ, पीपीसीबी का पूरा स्टाफ मौजूद था। ईको कंजर्व फाउंडेशन के अध्यक्ष दीपक सिंगला और एम्मार इंडिया की ओर से शिशर पाल उपस्थित थे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button