ट्राइडेंट लिमिटेड ने 30 जून 2021 को समाप्त हुई तिमाही के वित्तीय परिणामों की घोषणा की
मोहाली 13 अगस्त (विजय)। ट्राइडेंट लिमिटेड, वर्टीकली इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल (यार्न, बाथ, एवं बेड लिनेन) व पेपर ( व्हीट स्ट्रा बेस्ड) मेनुफैक्चर ने 30 जून, 2021 को समाप्त तिमाही के लिए अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा की है। घोषित परिणानुसार वित्त-वर्ष 2022 की पहली तिमाही में ट्राइडेंट लिमिटेड ने अभी तक का सर्वाधिक तिमाही राजस्व प्राप्त हुआ, जो कि 14,798.6 मिलियन रुपये रहा । वित्त-वर्ष 2022 की पहली तिमाही में 25.8 प्रतिशत के मार्जिन के साथ अभी तक का सर्वाधिक क्वार्टरली एबिटडा 3824.5 मिलियन रुपये रिकॉर्ड किया गया है। जबकि टैक्स के बाद अभी तक का सर्वाधिक लाभ 2035 मिलियन रुपये वित्त-वर्ष 2022 की पहली तिमाही में 13.75 प्रतिशत मार्जिन के साथ रिकॉर्ड किया गया है। होम टेक्सटाइल सेगमेंट में ई-कॉमर्स ओन ब्रांड रेवेन्यू में पिछले वर्ष के मुकाबले 23 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। इसके अलाव कंपनी के चेयरमैन रजिंदर गुप्ता अनुसार कंपनी की विशेषताएं जिसमें खास करके
वित्त-वर्ष 22 की पहली तिमाही में कुल रेवेन्यू 14,798.6 मिलियन रुपये दर्ज किया गया जबकि वित्तीय वर्ष 21 में कुल रेवेन्यू 7133.6 मिलियन रुपये था। वित्त-वर्ष 22 की पहली तिमाही में एबिटडा 3824.5 मिलियन रुपये दर्ज किया गया जो 25.8 प्रतिशत मार्जिन के रूप में तब्दील होता है। वित्त-वर्ष 21 की चौथी तिमाही के राज्य और केंद्रीय करों और शुल्कों (आरओएससीटीएल) को ध्यान में रखते हुए एडजस्टेड एबिटडा 3245.2 मिलियन रिकॉर्ड किया गया और एडजस्टेड एबिटडा मार्जिन 22.8 प्रतिशत है। वित्त-वर्ष 22 की पहली तिमाही में टैक्स के बाद मुनाफा 2035 मिलियन रुपये दर्ज किया गया जिसमें क्क्रञ्ज पीऐटी मार्जिन 13.75 प्रतिशत है । इसके अलावा वित्त-वर्ष 22 की पहली तिमाही में कुल कर्ज कम होकर 12319.8 मिलियन रह गय जबकि 31 मार्च 2021 तक यह 14231.9 रुपये था। वित्त-वर्ष 22 की पहली तिमाही में टेक्सटाइल सेगमेंट का कुल रेवन्यू 12821.2 मिलियन रुपये रहा जबकि वित्तीय वर्ष 21 की पहली तिमाही में यह 5857 मिलियन रुपये था। पिछले वर्ष की पहली तिमाही के मुकाबले इस सेगमेंट में एबिट 131.3 करोड़ रुपये से बढ़ कर 2659.8 मिलियन रहा । वहीं वित्त-वर्ष 22 की पहली तिमाही में पेपर सेगमेंट का रेवन्यू 1950 मिलियन रुपये दर्ज किया गया जबकि वित्तीय वर्ष 21 की पहली तिमाही में यह 1223 मिलियन रुपये था। पिछले वर्ष की पहली तिमाही के मुकाबले इस सेगमेंट में एबिट 336.8 मिलियन रुपये से बढ़ कर 592.8 मिलियन रुपये रहा । उन्होंने कहा कि ट्राइडेंट लिमिटेड ने हाल में अपनी नई स्पिनिंग यूनिट में यार्न का उत्पादन शुरू किया है जिसकी क्षमता 61440 स्पिंडल्स व 480 रोटार्स की है। कंपनी के इस परफॉर्मेंस पर टिप्पणी करते हुए ट्राइडेंट ग्रुप के चेयरमैन राजिंदर गुप्ता ने कहा, कि कोविड -19 की अनिश्चितताओं के बावजूद कंपनी का इस तिमाही में प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा है और हम इस मुहिम को जारी रखने के साथ ही कंपनी को पहले से कहीं अधिक गतिशील और विशिष्ट बनाने के लिए केंद्रित हैं और हम भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए नए इनिशिएटिव लेते रहेंगे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button