पंजाब के खिलाडिय़ों ने दुनिया भर में बनाई अनोखी पहचान: सरबजीत सिंह समाणा
मोहाली, 13 अगस्त (विजय)। खेल हमारे जीवन का अविभक्त अंग हैं और खेल के द्वारा नौजवान दुनिया भर में अपनी अनोखी पहचान बना सकते हैं। इन विचारों का प्रगटावा सैक्टर 66 में होने वाले 3 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामैंट की शुरुआत करवाने पहुँचे मोहाली के पार्षद सरबजीत सिंह समाना ने बातचीत दौरान किया। यह ओपनिंग मैच गाँव कुंभड़ा और अबरावंा की टीम के बीच खेला गया।
सरबजीत सिंह ने कहा कि हमारे सभी के लिए मान वाली बात है कि हाल ही में ओलम्पिक खेल दौरान हमारे पंजाब की हाकी टीम ने 41 बाद ऐतिहासिक जीत हासिल की है। उन्होंने कहा कि हमारा सभी का नैतिक और सामाजिक फर्ज बनता है कि हम नौजवान पीढ़ी को खेल के साथ जुडऩे के लिए उत्साहित करें, जिससे नरोए समाज की सृजना करना की जा सके, क्योंकि हर एक देश का भविष्य नौजवानों के सिर पर निर्भर करता है। इस मौके सीनियर नेता आर.पी शर्मा, गोविन्दर सिंह, रवीन्द्र सिंह और जगदेव शरमें के इलावा ओर भी अनेकों शख़्सियतें उपस्थित थे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button