आजाद गु्रप की ओर से संस्कृतिक को जिंदा रखने के लिए प्रोग्राम आयोजित किया
मोहाली 13 अगस्त (विजय )। आजाद ग्रुप की ओर से प्राचीन संस्कृति और पंजाबी सभ्याचार को जिदंा रखने के लिए सैक्टर -69 में विशेष समागम का आयोजन किया गया। जिस दौरान चरखा,मथनी और कुआँ से पानी भरतीं युवतियाँ के साथ सुंदर झांकी की पेशकारी ने माहौल को और रंगीन बना दिया।
आजाद ग्रुप के वूमैन विंग की ओर से सैक्टर 69 में तीज का त्योहार पूरे धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके लेडीज विंग की तरफ से बहुत से मुकाबले रखे गए। इस दौरान खूबसूरत पहनावे में सजी हुई युवतियाँ ने बोलियांं, भंगड़े और गिद्दे के हाज़िरी का मन मोह लिया। इस प्रोग्राम में गेस्ट आफ आनर के तौर पर प्रसिद्ध लोक गायिका सुक्खी बराड़ उपस्थित हुई। जबकि प्रसिद्ध समाज सेवीं -बीबी यशवंत कौर पत्नी कुलवंत सिंह मुखी आजाद ग्रुप ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की। इस दौरान औरतों को संबोधन करते हुए मैडम यशवंत कौर ने कहा कि तीज के त्योहार के लिए ससुराल घर रहती बेटियाँ हमेंशा मायके घर आने के लिए उतावलीं होती हैं। फिर मायके घर आ कर वह तीज की रौणक को दोगुना कर देती हैं। इस मौके प्रोग्राम के दौरान औरतोंं ने जहाँ गिद्दा डाला वहाँ ही पंजाबी सभ्याचार की बहुत सी नमूनों भी इस प्रोग्राम के दौरान देखने को मिलीं। इस दौरान तीज के त्योहार का मीठा पकवान खीर, चक्की के पाटे, गुलगले और जलेबियोँ का लंगर भी लगाया गया। प्रोग्राम के दौरान दूसरे के अलावा मुख्य मेहमान प्रसिद्ध समाज सेवीं – बीबी यशवंत कौर पत्नी कुलवंत सिंह -प्रमुख
आजाद ग्रुप और सी.एम.डी जे.ऐल.पी.एल., विशेष मेहमान लोक गायिका सुक्खी बराड़ के इलावा पार्षद गुरमीत कौर, अरुना विशिष्ट, राजबीर कौर गिल,करमजीत कौर मटौर, अंजलि सिंह, सोनू सोढी,हरजिन्दर कौर, भुपिन्दरपाल कौर,बीबी राजिन्दर कौर कंंभड़ा, चरनप्रीत कौर, बीबी कमलजीत कौर सोहाना, रजनी गोयल, जसवीर कौर अतली – पूर्व पार्षद, मोनिका शर्मा,जसबीर कौर, मनप्रीत कौर, सुखदेव सिंह पटवारी,सरबजीत सिंह समाना, पूर्व काऊंसलर -फूलराज सिंह,आर पी शर्मा, एसएस बरनाला, आर पी शर्मा, नंबरदार हरसंगत सिंह सोहाना,जसपाल सिंह मटौर, अकविन्दर सिंह गौसल , कुलदीप सिंह,हरमेश सिंह कुंभड़ा भी उपस्थित थे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button