नौकरी पक्की करवाने की मांग को लेकर अध्यापक पानी की टंकी पर चढ़े
मोहाली 13 अगस्त (विजय)। अपनी नौकरी पक्की करवाने और सरकार की ओर से लिए जाने वाले टेस्ट को करवाए जाने की मांग को लेकर शुक्रवार केा तालमेल कमेटी पंजाब के बैनर तले कुछ अध्यापक पानी की टैंकी पर चढ़ गए और अन्य उनके साथी टंकी के नीचे नारेबाजी करते दिखाई दिए। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में तालमे कमेटी पंजाब आगू जगसीर सिंह घारू, सुखचैन सिंह मानसा, मनप्रीत सिंह और तेजिंदर सिंह के अलावा अन्य अध्यापकों ने बताया कि शिक्षा विभाग पंजाब में शिक्षा प्रोवाइडर, ईजीएस, एआइई, एसटीआर, आईईवी अध्यापकों को पंजाब सरकार द्वारा डीईसीई का कोर्स करने के लिए मौका दिया था। इसके अलावा 8393 प्री-प्राईमरी पोस्टें भी निकाली गई थी जिनका पेपर 27 जून 2०21 को होना था। परन्तु पेपर से कुछ दिन पहले पेपर स्थागित कर दिया। उन्होंने कहा कि समूह अध्यापक सरकार से मांग करते हैं कि उनका 8393 पोस्टों का पेपर जल्दी से जल्दी लिया जाए। अन्यथा वह पानी की टैंकी पर अनिश्चित समय के लिए चढ़ चुके हैं और कुछ दिनों बाद मांग पूरी न होने पर एक-एक करके पानी की टंकी से छाल मार देंगें। उन्होंने कहा कि वह बाकियों की तरह दिखाया नहीं करेंगें, बलिक आत्महत्या करके दिखाएंगें।
दूसरी ओर शिक्षा भवन के सामने पिछले साठ दिनों के करीब से धरने पर बैठे कच्चे अध्यापक यूनियन के आगुओं और अन्य अध्यापकों का कहना है कि तालमेल कमेटी पंजाब के बैनर तले धरने देने वाले अध्यापक इस तरह का कोई कदम न उठाए जिससे अन्य अध्यापकों को भारी नुकसान हो। इसलिए उनकी अपील है कि वह धरने पर आ जाएं और एक जुटता के साथ सबके हितों के लिए सरकार से लड़ाई लड़ी जाए, जो कि वह कामयाबी के कारीब है। अध्यापक कुलबीर सिंह व अन्य साथियों ने कहा कि धरने पर बैठे सभी साथी भाई-भाई हैं उनमें कोई आपसी मतभेद नहीं है और उम्मीद है कि सभी एक मंच पर आ जाएंगें।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button