देश को आजाद करवाने वाले देशभक्तों और शूरबीरों की कुर्बानियों को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता: संजीव सिंगला
मोहाली 16 अगस्त (विजय)। शिवसेना पंजाब के जिला मोहाली उप प्रधान संजीव सिंगला की अगुवाई में 15 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज लहरा कर मनाया गया। इस दौरान देश आजादी में अपनी जान गवाने वाले शूरबीरों और देश भक्तों को सलाम करके याद किया गया। इस शुभ अवसर पर लड्डू बांट कर मुंह मीठा कराया गया।
शिव सेना पंजाब मोहाली उपाध्यक्ष संजीव सिंगला ने कहा कि यह जो खालिस्तानी पन्नू जो आए दिन धमकी दे रहा है, यह सब सरकार की अनदेखी का नतीजा है, जो आदमी एक खालिस्तानी समर्थक एक मुख्यमंत्री को मारने की धमकी दे सकता है तो आम जनता क्या चीज है ? उसके आगे सरकार को सख्त से सख्त कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि देश को आजाद करवाने वाले देशभक्तों और शूरबीरों की कुर्बानियों को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। इस मौके पर आनंद, ऋषि, जतिन, रूबल, सोनू राठौर , नितिन, महेंद्र सिंह के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button