♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

मोहाली, 15 अगस्त (विजय)। जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह दौरान देश भक्ति के जज़बे के साथ भरे दर्शकों की उपस्थिति में राष्ट्र्रीय झंडा फहराने के बाद पंजाब के स्वास्थ्य एवम परिवार भलाई और श्रम मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने केंद्र सरकार की ओर से जबरन लागू किये किसान मारू काले कानूनों के खिलाफ किसानों से कंधे से कंधा जोड़ कर खड़ी रहने की अपनी सरकार की वचनबद्धता अभिव्यक्ति की।
शहीद मेजर हरमिन्दरपाल सिंह (शौर्या चक्कर) सरकारी कालेज फेस -6 में करवाए समागम दौरान अपने संबोधन में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भारत के संविधान मुताबिक कृषि राज्यों का विषय है परन्तु भाजपा की नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने यह तीन काले खेती कानून लागू कर कर राज्यों के अधिकारों पर सीधा हमला किया है, जिस के साथ देश भर में बेचैनी और रोश का माहौल पैदा हो गया है, जब कि मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली सूबा सरकार ने किसानों की बाह पकड़ते हुए कर्ज माफी स्कीम ’ लाई, जिस के अंतर्गत अलग -अलग सहकारी और व्यापारिक बैंकों के कर्ज़ प्राप्त छोटे और दर्मियाने करीब छह लाख किसानों का 4600 करोड़ रुपए से अधिक का कर्ज़ माफ  किया गया। सरकार ने अपने अब तक के कार्यकाल दौरान 9 फसलों की खरीद 48 घंटों में करके किसानों को बनती रकम समय सिर अदा की।

डिप्टी कमिशनर गिरिश दयालन और मोहाली एसएसपी सतीन्द्र सिंह की हाज़िरी वाले इस समागम दौरान स्वास्थ्य एवम परिवार भलाई और श्रम मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि केंद्र सरकार के बेगानापन वाले रूख के बावजूद पंंजाब सरकार ने किसान आंदोलन दौरान शहीद हुए राज्य के किसानों की माली मदद और परिवार के एक जीव को नौकरी देने का फैसला किया है। उन्होंने  सरकार की वचनबद्धता दोहराते हुए कहा कि जितनी देर तक केंद्र सरकार किसानों की माँगों नहीं मान लेती, तब तक पंजाब सरकार किसानों के साथ खड़ी रहेगी।
समागम के मुख्य मेहमान स. सिद्धू ने कहा कि हमारी सरकार किसानों के साथ-साथ समाज के हरेक वर्ग को साथ ले कर चल रही है। आज़ादी संग्रामियों को घर मुहैया करवाने के लिए पुड्डा और गमाडा में प्लाटों की वितरण में रिर्जेवेशन 2 से बढ़ा कर 3 प्रतिशत किया गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी देश, कौम की बुनियाद वहाँ की नौजवानी पर निर्भर करती है। पंजाब सरकार ने नौजवानों को नशों से दूर रखने और खेल के क्षेत्र की तरफ उत्साहित करने के लिए अथाह प्रयास किये हैं। सरकार की तरफ से बनाई नयी खेल नीति के अंतर्गत सूबे में खेल -समर्थकी माहौल पैदा किया गया है। टोकियों ओलम्पिक्स में शानदार प्रदर्शन के लिए सरकार ने खिलाडिय़ों को खेल नीति से आगे बढ़ा कर 2.51 करोड़ रुपए की राशि कॉस्य पदक के लिए दी है, जब कि पहले 2.25 करोड़ रुपए की राशि राज्य के सोने का मैडल विजेता को देने का ऐलान किया गया था।
शिक्षा के क्षेत्र में सरकार की अहम पहलकदमियों की  बात करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि 13 हजार के करीब स्कूलों को स्मार्ट स्कूलों में तबदील किया गया है। भारत सरकार की तरफ से हाल ही में जारी दर्जाबंदी में पंजाब शिक्षा के क्षेत्र में देश का नंबर एक सूबा बना है। उन्होंने बताया कि सूबा सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पैंशन प्रति महीना 1500 रुपए और आशीर्वाद स्कीम की राशि बढ़ा कर 51 हजार रुपए कर दी है।
कोरोना कारण संक्षिप्त रूप में करवाए स्वतंत्रता दिवस समागम दौरान मुख्य मेहमान स. सिद्धू ने कहा कि हैल्थ वर्करों और मैडीकल स्टाफ ने इस महामारी के खिलाफ जान जोखिम में डाल कर लड़ाई लड़ी, जिन के समर्पण की कोई मिसाल नहीं मिलती। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार के यतनों के साथ मौजूदा समय पंजाब भर के अस्पतालों और मैडीकल कालेजों में रोजाना 40 हजार के करीब आर.टी.पी.सी.आर. टैस्टों की सामर्थ्य है। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार के यतनों के साथ 1500 करोड़ रुपए की लागत के साथ 4 नये मैडीकल कालेज भी शुरू किये जा रहे हैं।

अपनी सरकार के सुपनमयी प्रोजैक्ट सेहत बीमा प्रोग्राम की बात करते सेहत मंत्री ने कहा कि इस योजना अधीन पंजाब के करीब 40 लाख परिवारों को प्रति साल 5 लाख रुपए प्रति परिवार तक के नगदी रहित सेहत बीमें की सुविधा दी जा रही है। पंजाब में 906 सूचीबद्ध अस्पतालों (213 सरकारी हस्पताल और 693 सूचीबद्ध प्राईवेट हस्पताल) में कोई भी लाभपात्री इलाज की सुविधा ले सकता है। हल्का मोहाली के विकास कामों की बात करते उन्होंने कहा कि मोहाली में तकरीबन 374 करोड़ रुपए की लागत के साथ सरकारी मैडीकल कालेज निमार्णाधीन है और एक नर्सिंग कालेज भी स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने मोहाली में 8.72 एकड़ में बन रहे नये सीविल हस्पताल, लांडरा जक्शन, ग्रामीण लिंक सडक़ों की कायाकल्प करने, सरकारी स्कूलों की नयी इमारतें बनाने, पंचायत घरों के निर्माण और गरीबों को घर बना कर देने के सरकार के यतनों बारे भी बात की।
समागम दौरान  सिद्धू ने परेड का निरीक्षण भी किया और शानदार मार्च के पास्ट से सलामी के लिए। मार्च के पास्ट में पंजाब पुलिस के जवानों की चार टुकियां शामिल हुई। मार्च के पास्ट में एक टुकड़ी सरकारी कालेज फेस -6 के एन.सी.सी. कैडेटों की और एक टुकड़ी पंजाब पुलिस अकैडमी फिलौर के ब्रास बैंड की शामिल हुई। इस दौरान अलग अलग क्षेत्रों में प्रसिद्वी कमाने वाली शख़्सियतों का भी सम्मान किया गया।
समागम में जिला और सैशन जज आर.एस. राय, सी.जे.एम.-कम सचिव ज़िला कानूनी सेवाओं अथारटी बलजिन्दर सिंह मान, ए.डी.जी.पी. ईश्वर सिंह,एडिशनल डिप्टी कमिशनर (ज) कोमल मित्तल, एडिशनल डिप्टी कमिशनर (विकास) हिमांशु अग्रवाल, नगर निगम के मेयर अमरजीत सिंह सिद्धू, नगर निगम कमिशनर कमल कुमार गर्ग, सीविल सर्जन डा. आदर्शपाल कौर, डायरैक्टर स्वास्थ्य एवम परिवार भलाई डा. जी.बी. सिंह, सहायक कमिशनर (ज) तरसेम चंद शर्मा, एस.डी.एम. हरबंस सिंह, एस.पी.ए.एस.औलख, डी.एस.पी मनवीर बाजवा और पी.पी.एस. गुरप्रीत सिंह बेैंस, यूथ कांग्रेस के जिला प्रधान कंवरबीर सिंह सिद्धू सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस दौरान डेराबस्सी में एस.डी.एम. कुलदीप बावा और खरड़ में एस.डी.एम. आकाश बांसल के नेतृत्व में राष्ट्रीय झंडा  चढ़ाया गया।
फोटो नंबर:2 से 1० तक
फोटो कैप्शन:पंजाब के स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण मंत्री बलबीर सिंह सिद्वू मोहाली के फेस-6 सरकारी कॉलेज में जिला स्तरीय  आयोजित किए गए स्वात्रंतता दिवस कार्यक्रम में राष्ट्रिय ध्वज फहराते हुए,सेहत मंत्री और एसएसपी मोहाली सतिन्द्र सिंह सलामी लेते हुए,परेड का मुआयना करते हुए,मार्च पास्ट करती पुलिस की टुकडिय़ां,विभिन्न क्षेत्रों में सफलता हासिल करने वालों को सम्मानित करते सेहत मंत्री और एसएसपी मोहाली की तस्वीरें  इसके बाद अंतिम तस्वीर कार्यक्रम के मुख्यातिथि बलबीर सिंह सिद्वू को स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित करते हुए डीसी मोहाली गिरीश दयालन और एसएसपी मोहाली सतिन्द्र सिंह ।

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129