तीन वर्षीय डिग्री के साथ कथा कीर्ततीन वर्षीय डिग्री के साथ कथा कीर्तन की नि:शुल्क कक्षाएं शुरून की नि:शुल्क कक्षाएं शुरू
मोहाली 17 अगस्त (विजय)। गुरमति प्रसार प्रशिक्षण संस्थान
छज्जुमाजरा रोड म़ंडी खरारड़ (मोहाली) में गुरमति प्रचार भवन 3 वर्षीय कथा कीर्तन प्रचारक पाठ्यक्रम के साथ बीए,पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला से पत्राचार के माध्यम से शिक्षा दी जा रही है। यह बात डीपी सिंह सलाहकार-संस्थान और संस्थान के महासचिव नरिंदरबीर सिंह ने कही। डीपी सिंह और नरिंदर सिंह ने कहा कि वे सिख धर्म के प्रचार और प्रसार के लिए प्रतिबद्ध हैं, और वे इस तरह की गतिविधियों को अपने दम पर करना जारी रखेंगे और संस्थान के दायरे को अधिक से अधिक तक पहुंचाने का प्रयास भी करेंगे। युवा शिक्षा के साथ-साथ सिख धर्म में परिपक्व होने के लिए काम करते रहेंगें। डीपी सिंह और नरिंदरबीर सिंह ने बातचीत करते हुए कहा कि संस्थान में लंगर, आवास नि:शुल्क उपलब्ध कराये जायेंगे तथा पाठ्यक्रम के के बाद विद्यार्थियों को रोजगार प्राप्त हो सकेगा। उन्होंने बताया कि संस्थान में 25 अगस्त तक सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक साक्षात्कार रखा गया है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button