रयात -बाहरा यूनिवर्सिटी में मनाया गया राष्ट्र्रीय लाइब्रेरियन दिवस
मोहाली 17 अगस्त (विजय)। रयात -बाहरा यूनिवर्सिटी के सैंट्रल पुस्तकालय की ओर से भारत में पुस्तकालय विज्ञान के पितामह पद्मश्री डा. एस.आर. रंगानाथन (1892 -1972) के जन्म दिवस को मनाने के लिए राष्ट्रीय लाइब्रेरियन दिवस मनाया गया। पद्मश्री डा. एस.आर. रंगानाथन, जिन्होंने अपना सारा जीवन पुस्तकालय पेशे को समर्पित किया और एक अमीर विरासत को पीछे छोड़ कर गए। उनकी जन्म दिवस वर्षगंाठ पर सैंट्रल पुस्तकालय रयात -बाहरा यूनिवर्सिटी द्वारा एक यादगारी भाषण का आयोजन किया गया। इस प्रोग्राम की शुरुआत रिवायती तौर पर शमा रौशन करने के साथ हुई और डा. एस.आर. रंगानाथन को श्रद्धा के फूल भेंट किए गए। इस दौरान चीफ़ लाइब्रेरियन रयात -बाहरा यूनिवर्सिटी साक्षी बहिल ने लैक्चर दिया और डा. एस.आर. रंगानाथन के जीवन और प्राप्तियों बारे बताया। इस मौके रयात -बाहरा यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर प्रो.डा. परविन्दर सिंह ने पुस्तकालय स्टाफ को बधाई दी। उन्होंने स्टाफ को इस अच्छे काम के साथ बने रहने के लिए उत्साहित किया और विद्यार्थियों को सही जानकारी का प्रसार करने के लिए उनकी बड़ी जि़म्मेदारी प्रति प्रेरित किया। इस समागम की यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार, डीन अकादमिक, समूह एचओडी, फेकल्टी मैंबर और रयात -बाहरा यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने प्रशंसा की।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button