सौ करीब महिलाओं को वितरित किया गया सेनेट्री नेपकिन: आरती राणा समर्थन सोशल वेलफेयर सोसायटी ने गांव जूझारनगर में महिला सेनिटेशन जागरूकता कैंप लगाया
मोहाली 18 अगस्त (विजय)। समर्थन सोशल वेलफेयर सोसायटी ने गांव जूझारनगर, मोहाली में महिला सेनिटेशन जागरूकता कैंप लगाया। इस कैंप के दौरान 100 के लगभग महिलाओं को सेनेट्री नेपकिन बांटे गए। महिलाओं ने संस्था की काउंसलर से परामर्श ली तथा विभिन्न रोगों की दवाइयों की सलाह ली। यह कैंप गांव जूझारनगर की पंच, नारो देवी की देखरेख में लगाया गया। इसके चलते समर्थन सोशल वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष श्रीमती आरती राणा ने कहा कि वह नारी और नारी के सम्मान के लिए हमेंशा तत्पर रहेंगी तथा उनको हर कदम पर जागरूक करती रहेगीं । श्रीमति आरती राणा ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते खास करके मध्यम वर्ग के परिवारों का हाल बुरा है और वह आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे हैँं। इसलिए हम सभी का फर्ज् बनता है कि हम गरीब लोगों के साथ-साथ मध्यम वर्ग के लोगों की मदद भी करें और बीमारी के बचाव के लिए कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाएं। इस अवसर पर मुनिंदेर गोयल, प्रीतपाल , संजीव कुमार , राम बहादुर के अलावा गांव की महिलाएं उपस्थित थीं ।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button