पंजाब राजपूत कल्याण बोर्ड के चेयरमैन का हुआ भव्य स्वागत : राजवंत राय शर्मा
मोहाली 18 अगस्त (विजय)। पंजाब राजपूत कल्याण बोर्ड के चेयरमैन दविंदर दर्शी का उद्योग भवन पहुंचने पर हार्दिक अभिनंदन किया गया और इस मौके पर पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान ने उनको फूलों का गुलदस्ता देकर सनमानित किया। इसके अलावा पंजाब गौ सेवा कमिशन के सदस्य राजवंत राय शर्मा राजू ने उनको मिठाई खिला कर उनका सनमान किया। इस मौके पर पुष्पिंदर शर्मा डायरेक्टर खादी बोर्ड एवम विलेज इंडस्ट्री बोर्ड ने दर्शी को चेयरमैन लगने पर कैप्टन अमरिंदर सिंह का बहुत बहुत धन्यवाद किया। इस मौके पर रणधीर सिंह बिट्टा सचिव पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी भी उपस्तिथ थे ।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button