केजरीवाल सरकार की 24 घंटे बिजली गारंटी कपेंन में..
मोहाली 18 अगस्त (विजय)। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर राज्य के लोगों को प्रति घर 6०० युनिट बिजली मुफ्त दिए जाने की गारंटी को लेकर पिछले कुछ दिनों से अपने-अपने जिले में पार्टी वर्करों और लीडरशिप की ओर से कैपेंन चलाई गई है। इस कैपेंन में बकायदेतौर पर केजरीवाल सरकार की टीम के अपने साफ्टवेयर के जरिए लोगों के मोबाइल में बिजली गारंटी रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम को रजिस्टर्ड किया जा रहा है, जिसमें हाल में आए सर्वे में मोहाली जिला के यूथ विंग के जिला प्रधान गुरतेज सिंह पन्नु मोहाली जिले में ही बाकी अन्य जिलों से आगे चलते हुए पूरे पंजाब मेंं दूसरा स्थान हासिल किया। जबकि पूरे पंजाब में बिजली गारंटी रजिस्ट्रेशन मामले में समाना के चेतन सिंह जोरमाजरा ने पूरे पंजाब में पहला स्थान हासिल किया। इसके अलावा तीसरे स्थान पर डा. चरनजीत सिंह चमकौर साहिब ने हासिल किया।
पार्टी की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक गुरतेज सिंह पन्नु ने बिजली गारंटी के जरिए अभी तक 2 हजार 37 लोगों को पार्टी के साथ जोड़ा है और उनका रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। पार्टी की ओर से जारी आंकड़ों में पूरे पंजाब में पहले दस स्थानों पर आने वाले लोगों की सूचि जारी की गई है जबकि बाकियों की भी जारी की जाने की संभावना जताई जा रही है ताकि पार्टी लीडरों, वर्करों और वालंटियरों को उनके कार्यो की सराहना मिल सके और पार्टी के पास रिकार्डस के तौर पर दर्ज रह सके। इस संबंध में बात करते हुए जिला मोहाली यूथ विंग के प्रधान और आम आदमी पार्टी के सीनियर यूथ लीडर गुरतेज सिंह पन्नू ने कहा कि यह कामयाबी उनको बिजली गारंटी के आधार पर ज्यादा से ज्यादा लोगों के रजिस्टे्रश्र करवाने पर मिली है जिसके लिए वह राज्य के खास करके मोहाली जिले के लोगों का तह दिल से धन्यवादी है कि जब वह कैंप लगाते हैं तो लोग बिजली गारंटी कैंप मे बढ़ चढ़ कर अपने मोबाइल से रजिस्टे्रशन करवाते हैं। पन्नु ने कहा कि पार्टी के रिर्काड और साफ्टवेयर के जरिये पूरे पंजाब में पहले दस लोगों की सूची जारी की गई है जिसमें उनका नाम पंजाब के दूसरे नंबर पर है। उन्होंने कहा कि बिजली गारंटी और आम आदमी पार्टी की नीतियों को लोगों के घरों तक पहुंचाने की मुहिम लगातार जारी रहेगी और केजरीवाल की सरकार बनने पर पंजाब के लोगों को पार्टी जो भी वायदे करेगी उसे चुनाव जीतने के बाद गारंटी के तौर पर पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी का दामन थामने वाला का लगातार सिलसिला बढ़ता जा रहा है और पार्टी के वर्कर/ वालंटियर और लीडरशिप पूरे तन-मन और धन के साथ काम पर लगी हुई है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button