स्वतंत्रता दिवस पर यूनाइटेड सिख्स संस्था के अमरदीप एस रीन राज्यपाल के हाथों सम्मानित
मोहाली , 19 अगस्त (विजय)। कोविड की दूसरी लहर के दौरान जब सरकारी अस्पतालों में बैड कम पडऩे लगे तब कई सामाजिक संस्थाएं और समाजसेवी आगे आये और अपने खर्चे पर उन्होंने मिनी कोविड केयर सेंटर शुरू किए, ताकि लोगों को समय पर उचित इलाज मिल सके। इस तरह के समाज सेवियों को स्वतंत्रता दिवस के पावन मौके पर पंजाब के राज्यपाल वी पी सिंह बदनोर द्वारा सम्मानित किया गया । उनमे से एक यूनाइटेड सिख्स संस्था से अमरदीप एस रीन ऐसे ही एक समाज सेवी हैं, जिन्हें सराहनीय सेवाओं के लिए महामहिम ने अपने हाथों से सम्मानित किया।
अमरदीप एस रीन एक अनुभवी उद्यमी हैं, जो पिछले कई दशकों से अनेक क्षेत्रों में कार्यरत रहे हैं। वे एक ऐसे टैक्नोक्रेट हैं, जिनका कॅरियर तकनीकी सॉफ्टवेयर व प्रोडक्ट डिजायन तैयार करने से लेकर, जटिल सप्लाई चेन मैनेज करने, स्पोर्ट मैनेजमेंट और फिल्म निर्माण तक फैला है। कम्प्यूटर साइंस में मास्टर डिग्री लेने के बाद अमरदीप ने टैक्नोलॉजी सलाहकार के रूप में काम शुरू किया था। वह सिंगापुर की सप्लाई चेन काउंसिल के ई-सलाहकार थे। वह दुनिया की शीर्ष कंसल्टिंग कंपनियों से जुड़े रहे और एशिया में उन्होंने अनेक कामयाब प्रोजेक्ट स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। समाजसेवी के तौर पर भी उन्होंने उल्लेखनीय कार्य किये हैं। कोविड महामारी के दौरान अमरदीप सिंह रीन ने चंडीगढ़ ट्राईसिटी में सैकड़ों जरूरतमंद मरीजों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व कोविड बैड आदि मुहैया करवाने में महत्वपूर्ण रोल अदा किया। स्वास्थ्य विभाग के वैक्सीनेशन अभियान के तहत उन्होंने डड्डूमाजरा, धनास और दरिया में अपना योगदान दिया। पंजाब के ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन प्रोजेक्ट से जुड़े हैं। प्राकृतिक आपदाओं के समय भी अमरदीप ने बढ़-चढ़ कर योगदान दिया है। सह-निर्माता के रूप में अमरदीप की नवीनतम फिल्म, तोरबाज़ (संजय दत्त और नरगिस फाखरी ) को नेटफ्लिक्स पर दुनिया भर में रिलीज़ किया गया था और इसे दुनिया भर से शानदार समीक्षा और अभूतपूर्व दर्शकों की प्रतिक्रिया मिली थी। आपीएल, आईएसएल व सीसीएल जैसे आयोजनों में उनकी प्रमुख भूमिका रही। ऐसे ही, 40 से अधिक फिल्म प्रोजेक्ट वह मैनेज कर चुके हैं, जिसमें मार्केटिंग, ब्रांडिंग, प्रमोशन और प्रोडक्शन जैसी जिम्मेदारियां शामिल हैं।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button