♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

ब्रह्माकुमारीज़ ने जिला प्रशासनिक अधिकारियों को प्रशासन बांधी राखियां

मोहाली, 19 अगस्त (विजय)। भाई-बहन के पवित्रा स्नेह का सूचक रक्षा बंध्न  का पावन पर्व मोहाली-रोपड़ क्षेत्रा में ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा बहुत ही ध्ूमधम से मनाया जा रहा है । इस सबंध् में 9 दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन 14 से 22 अगस्त तक किया जा रहा है । इन कार्यक्र्रमों के अंतर्गत विभिन्न संस्थाओं  पुलिस,  प्रशासनिक अध्किारियों, न्यायाध्किारियों, उद्योगपतियों, व्यापारियों, चिकित्सकों, अभियंताओं व राजनीतिज्ञों  इत्यादि को  रक्षा बंधन का आध्यात्मिक अर्थ स्पष्ट करते ब्रह्माकुमारी बहने राखी बांध्ेंगी ।  14 अगस्त से  यह राखी कार्यक्रम प्रारम्भ हो चुके हैं । इसी संदर्भ में ब्रह्माकुमारी बहनें कई ग्रुपों में जिला अधिकारियों को राखी बांधने  हेतू जिला प्रशासनिक कम्पलैक्स में पधारी। मोहाली-रोपड़ क्षेत्र के राजयोग केंद्रों की इंचार्ज ब्रह्माकुमारी पे्रमलता बहन जी ने इन ग्रुपोंं का नेतृत्व किया और कहा  कि राखी एक सादा किंतु  अनोखा  पर्व है जो कि भारतीय संस्कृति  का प्रतीक है व मानवीय मूल्यों को उजागर करने वाला है। उन्होंने आगे कहा कि यह पर्व बहनों व भाईयों के बीच आपसी भाईचारे को तो मजबूत करता ही है परंतु साथ ही राष्ट्र्र में एकता व सदभावना स्थापित करता है । इस पर्व से मानव की अनेक समस्याओं का  हल  मिल सकता है। एक और दल ब्रह्माकुमारी अमन व तीसरा दल  ब्रह्माकुमारी सुमन के साथ विभिन्न  जिला अध्किारियों को मिला तथा उन्हें राखी का रहस्य बताते राखी बांध्ी

आज जिन जिला अधिकारियों को  राखी बंाधी गई उनमें गिरीश दयालन  आई.ए.एस. उपायुक्त, मोहालबहिन कोमल मितल, आई.ए.एस.अतिरिक्त उपायुक्त, मोहाली,डा.हिमांशू अग्रवाल, आई.ए.एस. अतिरिक्त उपायुक्त; विकासद्ध मोहाली,सतिंदर सिंह आई.पी.एस  सीनीयर पुलिस कप्तान मोहाली,राज जीत सिंह हुंदल, आई.पी.एस,  सीनीयर पुलिस कप्तान;विजिलैंस मोहाली,हरबंस सिंह पी.सी.एस., उप मंडल मजिस्ट्रेट मोहाली,तरसेम चंद सिंह पी.सी.एस., सहायक कमिशनर;जनरल मोहाली,डा.रवजोत गरेवाल, आई.पी.एस, पुलिस कप्तान;देहाती मोहाली,आकाश दीप सिंह औलख, पी.पी.एस, पुलिस कप्तान; सदर, मोहाली,हरविंदर सिंह विर्क, पी.पी.एस, पुलिस कप्तान; सिटी मोहाली,हरबीर सिंह अटवाल पी.पी.एस, पुलिस कप्तान; आई.एस मोहाली, विकास शर्मा तहसीलदार मोहाली का नाम शामिल है। इसके अलावा  अमनप्रीत सिंह जिला लोक संपर्क अधिकारी मोहाली,सुखचैन सिंह;पी.सी.एस. अलाईड, जिला विकास  व पंचायत अध्किारी मोहाली,अर्जुन सिंह गरेवाल, नायब तहसीलदार मोहाली को भी राखी बांधी गई। उपरोक्त जानकारी संस्थान की बहिन प्रेम कुमारी लता ने दी।

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129