अरे ओ राम के भक्तो! तुम्हें ही राम बनना है..
मोहाली 19 अगस्त (विजय)। श्री राम को समर्पित काव्य संध्या और ख्यालों की रंगोली साझा काव्य संकलन के विमोचन कार्यक्रम में ट्राइसिटी के लगभग 50 कवियों एवं साहित्य प्रेमियों ने हिस्सा लिया। होटल मितासो में आयोजित इस कार्यक्रम में पंचकूला नगर निगम के मेयर, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन (हरियाणा) के अध्यक्ष एवं संस्था के प्रांतीय संरक्षक कुलभूषण गोयल जी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल रहे। भीलवाड़ा राजस्थान के वीर रस के जाने माने कवि एवं श्री राम कव्यपाठ प्रतियोगिता के राष्ट्र्रीय संयोजक योगेंद्र शर्मा जी इस कार्यक्रम में अध्यक्ष की भूमिका में शामिल रहे। संस्था के ट्रस्टी रमेश मित्तल, सुरेंद्र सिंगला और डी.के. तिवारी विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल रहे। कार्यक्रम सञ्चालक अनिल चिंतित ने प्रतियोगिता के बारे में सबको अवगत कराते हुए अधिकाधिक प्रतिभागिता करने की अपील की। संस्था की अध्यक्षा श्रीमती संतोष गर्ग ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। अध्यक्षता निभा रहे योगेंद्र शर्मा ने श्री राम वनगमन-पथ काव्य यात्रा का संक्षिप्त विवरण दे सबको इस यात्रा में शामिल होने हेतु आग्रह किया और श्री राम काव्य पाठ प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए आग्रह करते हुए मुख्य बिंदुओं पर विचार सांझा किए एवं अपनी रचना बनारस की सुबह पावन, अवध की शाम बनना है। अरे ओ राम के भक्तो तुम्हें ही राम बनना है।
कवियों एवं साहित्य प्रेमियों में आनंद सिंगला, रमन सिंगला, सुनील अग्रवाल, शिव कुमार अग्रवाल, आदित्य गुप्ता, आभा साहनी, डॉ. अनीश गर्ग, सविता गर्ग सावी, दर्शना पाहवा, नीरजा शर्मा, डेज़ी बेदी जुनेजा, प्रज्ञा शारदा, सुखवंत कौर, विजय कुमार, नेहा शर्मा, रंजन मंगोत्रा, हरेन्द्र सिन्हा, एम.एल अरोड़ा, डॉक्टर सरिता मेहता, संतोष मित्तल, सोमेश गुप्त, सुरेखा यादव, प्रज्ञा शारदा, सतवंत कौर आदि की उपस्थिति रही। प्रभारी सुरेंद्र सिंगला ने इस प्रतियोगिता हेतु सबको मिलजुल कर सहयोग करने की अपील के माध्यम से बताया कि राष्ट्र्रीय कवि संगम आज के बच्चों में संस्कार रोपित करने के लिए प्रयासरत है। अंत में अध्यक्षा श्रीमती संतोष गर्ग ने सभी का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button