निजी स्कूलों के सताए अभिभावक आप लीडर डा. सन्नी सिंह आहलुवालियां से की मुलाकात
मोहाली 20 अगस्त (विजय)। खरड़ के एक निजी स्मार्ट स्कूल मुंडी खरड़ के अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधकों से हो रही परेशानियों को लेकर आप लीडर डा. सन्नी सिंह आहलुवालिया और सीनियर पार्टी वालंटियर आगू वरिंदर ङ्क्षसंह बेदी से मुलाकात की और समस्याओं से अवगत करवाया। इस दौरान पत्रकारों को जानकारी देते हुए आप पार्टी आगू वरिंदर सिंह बेदी ने बताया कि अभिभावकों के साथ बैठक की गई है जिसमें अभिभावकों ने बताया कि उन्होंने अपनी स्कूल फीस व अन्य तरह की समस्याओं को लेकर मोहाली के प्रशासनिक अधिकारियों से भी मिल चुके हैं लेकिन उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है जिसके चलते अभिभावकों में स्कूल मैनेजमेंट और प्रशासन के खिलाफ रोष व्याप्त है।
बेदी ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों के पास जाने के बाद अब उनको आम आदमी पार्टी से काफी आस है और इसी को लेकर पार्टी के ज्वाइंट सैक्रेटरी पंजाब डा. सन्नी सिंह आहलुवालियां से मुलाकात की गई। उन्होंने बताया कि जल्द ही अभिभावकों की एक अहम बैठक आप पार्टी खरड़ हल्का इंचार्ज मैडम अनमोल गगन मान से भी करवाई जाएगी।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button