प्रवासी कालोनी में लोगों को मिले शुद्व पीने का पानी, लगाई जाए टूटी को लेकर एसडीओ से आप लीडर ने मुलाकात की
मोहाली 19 अगस्त (विजय)। पिछले कई वर्षों से अम्बेडकर कॉलोनी बलौंगी में जो पीने के पानी की समस्या आ रही ह,ै जिसको ध्यान में रखते हुए आज आम आदमी पार्टी मोहाली जिले के यूथ प्रधान गुरतेज सिंह पन्नु के नेतृत्व में जल सप्लाई विभाग के एसडीओ से मुलाकात की गई और उनको कालोनी वासियों को आ रही पेयजल सप्लाई संबंधित समस्याओं से भलिभांति अवगत करवाया गया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में आप लीडर गुरतेज सिंह पन्नु ने कहा कि विभाग के एसडीओ से मुलाकात की गई थी और अधिकारी की ओर से उनको भरोसा दिलाया गया है कि जल्द से जल्द पूरी कॉलोली में पानी की टूटी लगाई जाएगी। इस मौके पर राजेश राणा,मगन लाल, रौशन कुमार वर्मा, मनोज कुमार, भारत सिंह, और कॉलोनी के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button