ट्राइडेंट ने ट्राई-सेफ वाशिंग पाउडर के साथ भारतीय डिटर्जेंट बाजार में रखा कदम
मोहाली 20 अगस्त (विजय)। होम फैशन, पेपर और यार्न व्यवसायों में मिली भारी सफलता के बाद, ट्राइडेंट ग्रुप ने भारत के अत्यधिक प्रतिस्पर्धा वाले डिटर्जेंट बाजार में अपना कदम रख दिया है। कंपनी ने अपने मध्य प्रदेश के बुधनी स्थित प्लांट में ट्राई-सेफ वाशिंग पाउडर का निर्माण शुरू किया है। इस नए उद्यम के साथ, ट्राइडेंट का लक्ष्य एक किफायती और प्रभावी वाशिंग पाउडर को हर भारतीय घर तक पहुंचाना है।
ट्राई सेफ वाशिंग पाउडर प्राकृतिक नीम के साथ मिलाकर तैयार किया गया है ताकि यह आम सफाई नहीं स्वच्छ सफाई दे सके। यह सफेद और रंगदार दोनों ही कपड़ों में स्वच्छ सफाई प्रदान करता है, और इसका इस्तेमाल वॉशिंग मशीन के साथ साथ हाथों से कपडों की धुलाई में भी किया जा सकता है। कपड़ों की धुलाई के इस नए, आसान तरीके को चुने और स्वच्छता को अपनाये। लंबे समय तक लॉकडाउन के बाद बाजार में उपभोक्ताओं की स्वास्थ्य की ओर बढती रूचि और हाइजीन प्रोडक्ट्स को लेकर बाजार में बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए ट्राइडेंट लगातार अपने व्यवसायों में विस्तार कर रहा है। 2025 के लिए तय किये गए महत्वाकांक्षी व्यापारिक लक्ष्यों के साथ, ट्राइडेंट ग्रुप ने वाशिंग पाउडर का उत्पादन शुरू करने के पहले देश की पहली एंटी बैक्टीरियल माई चॉइस नोटबुक को भी लॉन्च किया था ।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button