कालोनी प्रधान और मेयर अमरजीत जीती सिद्वू के सहयोग से लगवाया गया कोविड वैक्सीनेशन कैंप
मोहाली 21 अगस्त (विजय)। हजारों की संख्या में रहने वाले अंब साहिब कालोनी के प्रवासी लोगों को कोरोना से बचाने के लिए कोविड वैक्सीनेशन मुफ्त कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप अंब साहिब कालोनी में कालोनी प्रधान सतीश कुमार और नगर निगम मोहाली के मौजूदा मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्वू के सहयोग से लगाया गया। इस दौरान टाऊन वैडिंग कमेटी के मैंबर और सीनियर कांग्रेसी आगू जसविंदर शर्मा भी विशेष तौर पर उपस्थित थे। इस संबंध में जानकारी देते हुए अंब साहिब कालोनी के प्रधान सतीश कुमार ने बताया कि कालोनी में मुफ्त कोरोना टीकाकरण कैंप पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्वू एवम मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्वू के सहयोग से लगाया गया और कैंप में 2०० से अधिक लोगों को मोहाली सीविल अस्पताल की मदद से टीका लगाया गया है। इस दौरान कालोनी के कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button