गाँव ठसकों में खेल किट समागम दौरान नौजवानों में भारी उत्साह
मोहाली 22 अगस्त (विजय )। पंजाबी लोग खेल को दिल से प्यार करते हैं और खेल सदका ही खिलाड़ी में कुछ अच्छे गुणों का विकास होता है। खेल खिलाडिय़ों में मुकाबलो की भावना पैदा करती हैं दूसरी ओर खिलाडिय़ों को यह भी बतातीं है कि क हार को दिल पर नहीं लगाना और जीत को आगे तक कैसे बरकरार रखना है । इन विचारों का प्रगटावा गाँव ठसका के में नौजवानों को खेल किटें बाँटते हुए आजाद ग्रुप के नौजवान नेता और प्रसिद्ध समाज सेवीं मनप्रीत सिंह ने किया। गौरतलब है कि आजाद ग्रुप के प्रमुख और पूर्व मेयर कुलवंत सिंह के नेतृत्व मं लगातार जिला मोहाली के गाँवों में खेल किटों को बाँटने का काम किया जा रहा है। अब तक ग्रुप की तरफ से लगभग 32 गाँवों के में खेल किटों बाँटें जा चुकी हैं।
गाँव ठसका में नौजवानों को संबोधन करते हुए और आगे बोलते हुए मनप्रीत सिंह समाना ने कहा कि आजाद ग्रुप बहुत तेज़ी के साथ अपने उद्देश्य की पूर्ति की तरफ आगे को बढ़ रहा है और वह दिन दूर नहीं जब जिला मोहाली के हर गाँव के नौजवान के पास खेलने के लिए उपकरण मौजूद होंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में उन की तरफ से इस मुहिम को पूरा करने के बाद जिला मोहाली में बड़े स्तर पर खेल टूर्नामैंट करवाए जाएंगे। उस के बाद इन टुर्नामेंट में बढिय़ा प्रशन करने वाली टीम और खिलाडिय़ों को आजाद ग्रुप आगे बड़े स्तर पर ले कर जायेगा। खेल किट समागम के दौरान दूसरों के अलावा हनी सिंह, हैपी मनदीप सिंह,परविन्दर सिंह, नरिन्दर सिंह,गुरसेवक सिंह, भाग सिंह,सिंह, सुखदेव सिंह,हरदीप सिंह,सुरजीत सिंह, जसविन्दर सिंह,जगजीत सिंह, गाँव के सरपंच के सुपुत्र जसबीर सिंह, अजयबीर सिंह, सुखविन्दर सिंह,जैपाल कुमार और गुरदीप सिंह विशेष तौर पर उपस्थित थे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button