यंगेस्टर वैलफेयर सोसाइटी ने गरीब-बेसहारों के लिए फूड लंगर कार सेवा शुरू की
मोहाली 21 अगस्त (विजय)। मोहाली की लगभग 2० वर्ष पुरानी संस्था यंगेस्टर वैलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों और सदस्यों सदका समाज सेवा में एक और साकारत्मक कदम उठाया गया। इस बार सोसाइटी की ओर से गरीब और बेसहारा वो लोग जो चाह कर भी कई बार मंदिर गुरूद्वारों में लंगर सेवा का लाभ नहीं ले पाते हैं, उनके लिए बकायदेतौर पर 24 घंटे 7 दिन के लिए फूड वैन कार सेवा शुरू की गई। जिसका शनिवार को पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्वू ने बकायदेतौर पर फेस-6 स्थित श्री हुनमान मंदिर से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। सोसाइटी प्रबंधकों अनुसार पहले दिन 2०० लोगों के लिए पैकिट फूड भेजा गया। इस दौरान यंगेस्टर वैलफेयर सोसाइटी के प्रधान नितेश विज, चेयरमैन मास्टर हरबंस सिंह, अजय पाठक,कांगे्रसी सीनियर आगू जसविंदर शर्मा के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे।
फू ड वैन के बारें में जानकारी देते हुए सोसाइटी के अध्यक्ष नितेश विज ने बताया कि कोरोना काल से पहले पिछले 2० सालों से सोसाइटी समाज सेवा के कार्य कर रही है जिसमें लोगों को उनकी जरूरत के हिसाब के समान दिया जाता है। उनहोंने बताया कि कोरोना काल में ड्राई-राशन से लेकर गरीब और जरूरतमंद लोगों की मोहाली प्रशासन के साथ मिल कर पूरी मदद की गई। इसके अलावा कोरोना महामारी से सबक मिला है कि अब उन लोगों के लिए भी कुछ किया जाए तो चाह कर भी अक्सर गुरूद्वारे, मंदिर व अन्य धार्मिक स्थानों पर लंगर नहीं छक पाते हैं और कई बार भूखे भी रहना पड़ता है। इसलिए इस फूड वैन की शुरूआत की गई है जो कि अभी ट्राईसिटी में अपनी सेवाएं देगी और रोजाना 24 घंटे सातों दिन बेसहारा लोगों के लिए तैयार भोजन पैकिट में भेजा जाएगा। उन्होंनें कहा कि इसके अलावा यदि कोई भी व्यक्ति अपने बच्चे या किसी अन्य का जन्म दिन आदि मनाना चाहता है और उसको लगता है कि वह अपने हाथों से सोसाइटी की ओर से शुरू की गई फूड वैन की मदद से गरीब और जरूरतमंदों को कुछ मदद करना चाहता तो उसकी भी मदद की जाएगी। इसके अलावा रोजाना श्री हनुमान मंदिर से तैयार भोजन पैकिट में लोगों के लिए भेजा जाएगा और फूड वैन अपना काम करने के बाद मंदिर परिसर में ही आ कर रूकेगी।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button