♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

पीएस टैट पास अध्यापकों ने पुलिस पर लगाया जबरी उठाने का आरोप, महिला अध्यापक बेहोश हुई, आप पार्टी ने जताया थाने के बाहर रोष, अध्यापक रिहा

 

मोहाली 23 अगस्त  (विजय)। अपनी नौकरी लगवाने को लेकर पिछले लंबे समय से शिक्षा बोर्ड के सामने पीएस टैट पास मैरिट अध्यापक यूनियन पर सोमवार को मोहाली पुलिस भारी पड़ी और सडक़ पर जाम लगा कर धरने देने वाले अध्यापकों को उठा लिया गया। इस दौरान कुछ महिला अध्यापक बेहोश हो गई और उनको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जबकि डेढ़ दर्जन के करीब अध्यापकों को पुलिस ने फेस-8 थाने में बैठाया रखा जहां उन्हें देर शाम को छोड़ दिया गया। ऐसा आरोप किसी और का नहीं बल्कि पीएस टैट पास मैरिट अध्यापक यूनियन के लीडरों और अन्य अध्यापकों के साथ-साथ अध्यापकों के समर्थन में थाने पहुंची आम आदमी पार्टी की लीडरशिप का भी है।
गौरतलब है कि उक्त अध्यापक अपनी मांगों को लेकर दोहपर बाद फेस-7/8 की लाइट पर जाम लगा दिया जिसके बाद यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो गया और पुलिस उनको थाने ले आई । इस संबंध में थाने देर शाम को थाने अध्यापकों के समर्थन में पहुंची आम आदमी पार्टी की लीडरशिप जिसमेंं जिला मोहाली यूथ विंग के सीनियर लीडर और मोहाली प्रधान गुरतेज सिंह, पन्नू, खरड़ हल्का इंचार्ज मैडम अनमोल गगन मान, एडवोकेट अमरदीप कौर, बुद्धीजीवी विंग के सचिव इकबाल सिंह, जिला सचिव एससी विंग मनदीप मटौर , शुरिदर मटोर , गुरमेल सिद्धू , प्रभजोत दाऊ और वरिंदर सिंह बेदी के अलावा अन्य पार्टी के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
इस मौके पर खरड़ विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी अनमोल गगन मान जिला टीम के साथ थोन पहुंचे और धरना दिया। इस अवसर पर बोलते हुए अनमोल गगन मान और यूथ लीडर गुरतेज सिंह पन्नू ने कहा कि घर-घर जाकर नौकरी चाहने वाले हमारी बहनों को थाने में बंद कर रहे ह,ैं लेकिन आम आदमी पार्टी कभी भी लोगों से के जुल्म बर्दाश्त नहीं करेगी और हर मौके पर हम चट्टान की तरह शिक्षकों के साथ खड़े हैं ।
जब तक शिक्षकों को रिहा नहीं किया जाता तब तक हम थाने के बाहर बैठेंगे । काफी समय संघर्ष और आम आदमी पार्टी की लीडरशिप के दबाव में पुलिस को महिला शिक्षिकाओं के अलावा अन्य अध्यापकों को भी छोड़ दिया। इस दौरान पीएस टैट पास मैरिट यूनियन के अध्यक्ष मैडम इन्द्रपाल कौर ने कहा कि उनके अध्यापक साथियों के साथ पुलिस ने जबरदस्ती करके थाने लाई और इलाज करवाने के वजाए तंग परेशान किया गया। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी का समर्थन देने के लिए तहदिल से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि धरना आगे भी इसी तरह जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि उनके कई साथी बेहोश हो गए और कईयों को काफी अंदुरूनी चोटें आई हैं जिसको महिला अध्यापक दिखा भी नहीं सकते।

बाक्स
क्या कहना है थाना प्रभारी राजेश कुमार आरोड़ा का?मोहाली।

अध्यापकों के साथ जबरदस्ती उठाए जाने के मामले में थाना प्रभारी राजेश कुमार आरोड़ा से सिरे खारिज करते हुए कहा कि वह किसी अन्य धरने पर थे उनको अध्यापकों द्वारा सडक़ जाम किए जाने की जानकारी मिली थी जिसके बाद अध्यापक उन्हें प्रिंसीपल सैके्रटरी सुरेश कुमार से बात करवाने की बात कह रहे थे, जिसको फिर अध्यापक आप उनके साथ थाने आ कर बात करवाने की बात कही थी और बाद में मीटिंग का समय फिक्स करवाने की बात करवा कर देर शाम को छोड़ दिया गया।

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129