♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

सीरत कौर गिल की पहली किताब वन अमेजिंग सिख एट ए टाइम का हुआ विमोचन

मोहाली 23 अगस्त (विजय)। राजनीतिक व्यंग्यकार डॉ. गुरनाम सिंह तीर की पोती और कवि बब्बू तीर की बेटी सीरत कौर गिल ने आज चंडीगढ़ में अपनी पहली पुस्तक वन अमेजिंग सिख एट ए टाइम का विमोचन हुआ । इस अवसर पर   पदम सुरजीत पात्र  मुख्य अतिथि के तौर पर और  प्रताप सिंह बाजवा सदस्य संसद, मनीष तिवारी पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद, फतेह सिंह बाजवा विधायक, विजय वर्धन हरियाणा मुख्य सचिव तथा रमेश विनायक संपादक हिंदुस्तान टाइम्स गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में उपस्थित थे ।
हरियाणा के मुख्य सचिव विजय वर्धन ने कहा कि सिख समुदाय का इतिहास अद्भुत और बलिदानों से भरा है और जब भी उन्हें मौका मिलता है वे गुरुद्वारा साहिब जाते हैं और वहां से जो  भी ज्ञान उनको मिलता है उसको वह बटोर लेते हैं। उन्होंने कहा कि सीरत कौर  गिल की किताब से आने वाली पीढय़िां अपने इतिहास  से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त करेंगी । पुस्तक विमोचन समारोह में श्रोताओं को संबोधित करते हुए पदम श्री सुरजीत पातर ने कहा कि सीरत कौर गिल ने इस पुस्तक में बहुत ही उपयुक्त शब्दावली और गहराई के साथ उन व्यक्तित्वों का वर्णन किया है जिन्होंने सिख भारत के विभिन्न क्षेत्रों में अपना नाम बनाया है। उन्होंने कहा कि महाराजा रणजीत सिंह के समय से लेकर भगत पूरन सिंह और कई अन्य हस्तियों के जीवन इस सम्बन्धित अहम जानकारी को  सीरत कौर गिल ने बहुत मेहनत से लिखा है।  उन्होंने कहा कि यह किताब हल्की और वजनदार है और इसे पढक़र बच्चे अपने इतिहास के बारे में जानेंगे। उन्होंने कहा कि सीरत ने अपनी दोनों विरासतों को समेट कर रखा है जहां उन्होंने अंग्रेजी भाषा में यह किताब लिखी है वहीं दूसरी तरफ पंजाबियत उनके मन में है ।
उल्लेखनीय है कि सीरत कौर गिल, जिन्होंने अपनी पुस्तक के प्रकाशन से पहले ही एक लेखक के रूप में अपना अच्छा नाम बना लिया है, अक्सर विभिन्न समाचार पत्रों में विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर लेख प्रकाशित करती हैं।  इस पुस्तक में सीरत कौर गिल ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, दयाल सिंह मजीठिया ट्रस्टी के ट्रिब्यून, प्रख्यात गायक और अभिनेता दलजीत सिंह दुसांझ, पद्मश्री सुरजीत पात्र , महान संगठन पिंगलवाड़ा के प्रमुख भगत पूरन सिंह  कनाडा के रक्षा मंत्री हरजीत सिंह सज्जन , प्रसिद्ध कवयित्री अमृता प्रीतम और सामाजिक, राजनीतिक, साहित्यिक और धार्मिक कला के क्षेत्र की हस्तियां को अपनी पुस्तक में दर्ज किया है  ।  सीरत कौर गिल इन शख्सियतों के संघर्ष की कहानी सुनाती हैं और लिखती हैं कि ये सिख समुदाय के हीरे हैं जिन्हें वह एक समय में एक अद्भुत सिख कहती हैं।

इस अवसर पर विशेष तौर पर  पूनम खैरा सिद्धू मुख्य आयुक्त आयकर लुधियाना, तरलोचन सिंह मैंबर पार्लिमेंट ,तेजिंदर सिंह सरां , सदस्य रेलवे बोर्ड, कुलदीप चहल एसएसपी चंडीगढ़, केबीएस सिद्धू सेवानिवृत्त आईएएस, रछपाल  सिंह धालीवाल अध्यक्ष चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेज, जगमोहन सिंह कंग सहित विशेष रूप से उपस्थित थे।

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129