सावन पाक माह में मोहर्रम और मुस्लिम भाईचारे ने सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन कर मनाया मोहर्रम का महीना :अनीश हैदर
मोहाली 23 अगस्त (विजय)। मोहाली की सैक्टर-78 हुसैनी एसोसिएशन की ओर से सावन पाक माह में मुस्लिम भाईचारे की ओर से मोहर्रम और मोहर्रम पाक माह के संबंध में पूरे दस दिनों तक लगातार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया और अपनों को याद किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए हुसैनी एसोसिएशन मोहाली रजि. के प्रधान मोहम्मद अनीश हैदर ने बताया कि सावन पाक माह में पूरे दस दिनों तक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। उनहोंने बताया कि कार्यक्रम के अंतिम दिन मुख्यतिथि के तौर पर नगर निगम मोहाली के मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्वू, सीनियर डिप्टी मेयर अमरीक सिंह सोमल, डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी के अलावा पार्षद सुच्चा सिंह कलौड़, हरमेल सिंह, मैडम कृष्णा मित्तु शामिल थे। जबकि विशेष मेहमान के तौर पर एसएम हसनैन, अफसार हुैसान, जाफर अब्बास,मो. रजा़ के अलावा लुधियाना-पटियाला भी से संगत आई हुई थी।
एसोसिएशन प्रधान मो. अनीश हैदर ने बताया कि जिस तरह हिन्दू धर्म में नवरात्र आदि को पवित्र मान कर नवरात्रे मनाया जाता है उसी की भांति सावन माह का पाक मोहर्रम पर्व भी बनाया जाता है, जिसमें इस्लाम धर्म के माहिरों, मौलाना आदि की ओर से नव युवा पीढ़ी को जागरूक किया जाता है और उनको अपनी विरासत और सांस्कृतिक से जोड़ कर रखने के लिए प्रेरित किया जाता है। उन्होंने बताया कि हर बार की तरह इस बार मोहर्रम व अन्य कार्यक्रम खुले में नहीं आयोजित करवाया गया, क्योंकि मोहाली प्रशासन का आदेश था और कोरोना नियमों का पालन करते हुए धार्मिक कार्यक्रम पूरी-श्रद्वा-भावना के साथ आयोजित किया गया और संगत में लंगर भी लगाया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मौलाना जनाब तसव्वुर हुसैन जौहरी साहिब मंगलौर उत्तराखंड के अलावा स्थानीय एसोसिएशन के पदाधिकारी एवम सदस्य भी उपस्थित थे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button